केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ यूनियन नेता ने बोला हल्ला

  • रेल बचाने को लेकर कारखाना में यूनियन नेता व रेलकर्मी ने किया दोषपूर्ण प्रदर्शन

गणादेश ब्यूरो

मुंगेर : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन नई दिल्ली एवं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता के आह्वाहन पर रेल बचाओ तथा रेलवे उत्पादन इकाई बचाओ के तहत ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर भव्य रैली निकालकर भारत सरकार के नीति के विरोध में कर्मचारियों ने अपने गुस्से का इजहार कर आक्रोश व्यक्त किया। रैली को केंद्रीय उपाध्यक्ष ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद यादव, शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, शाखा सचिव अनिल प्रसाद यादव ,महिला सचिव नूतन देवी, महिला संयुक्त सचिव मधु देवी, युवा सचिव रंजीत कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष अभिमन्यु पासवान, युवा कन्वेनर गोपाल जी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साह, अर्जुन सिंह, मोहम्मद बहाउद्दीन, परमानंद कुमार, शिशिर कुमार ,अभिषेक कुमार, संयुक्त सचिव कृष्णानंद विश्वास, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ओझा मुख्य रूप से रैली का अगवानी किया। रैली में उपस्थित कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में इंकलाब जिंदाबाद, एआईआरएफ जिंदाबाद, इ आर एम यू जिंदाबाद, उत्पादन इकाइयों का निजीकरण बंद करो, नए लेबर कानून को वापस लो, न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करो, सातवें वेतन आयोग के आधार पर बोनस का भुगतान करो, मजदूर एकता जिंदाबाद इत्यादि नारों से आकाश को गुंजायमान कर दीया।सभा मौके पर विपिन कुमार सिंह, ज्योतिष कुमार, रविंदर यादव, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, रवि, मंडोलन, धरमवीर, त्रिलोक अभिज्ञान, मृणाल , राम पुकार रुपेश अमित, पंकज सानू भारती, मिल राइट के एरिया काउंसिल सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह, वैगन कंपोनेंट्स एरिया काउंसिल के सचिव रवि रंजन कुमार, क्रेन के एरिया काउंसिल सचिव अमरजीत, विद्युत विभाग के एरिया काउंसिल सचिव अश्विनी कुमार,शेख शमीम, बिंदा पांडे, राजीव रंजन, गणेश कुमार, धीरज, अरविंद, साकेत, धनंजय कुमार, पंकज,विवेकशील, राधा अमोला सुनीता, अनीता, रीता, संगीता, राजेश तिवारी, भारती, पूजा, मोहम्मद सद्दाम , मनोज कुमार सिंह,इत्यादि कारखाना के हजारों महिला एवं पुरुष कर्मचारियों ने इस रैली में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *