डैम मे डूबने से एक बालक की मौत, छाया मातम
महादेव कुमार
डोमचांच (कोडरमा): थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक रोड स्थित कुपाय डैम मे दिन मंगलवार को एक 17 वर्षीय बालक डूब गया डैम में डूबे बालक की पहचान महथाडीह निवासी आदित्य कुमार पिता स्वर्गीय अजय साव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक के मौसा का निधन हो गया था जिसके बाद 21वां दिन मे आदित्य अपने परिवार वालों के साथ नहाने के लिए कुपाय डैम नहाने गया था. इसी दौरान वह डैम में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. वही डोमचांच पुलिस भी मौके पर पहुंची और डेम में डूबे बालक की खोजबीन कर सदर अस्पताल भेज दिया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। वही परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।

