डीडीसी ने की विशेष केंद्रीय सहायता योजना की समीक्षा बैठक
खूंटी: उप विकास आयुक्त नितीश कुमार सिंह ने गुरुवार को आकांक्षी योजना सहित अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस क्रम में विभिन्न योजनाओं की लंबित/प्रक्रियाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभी विभागों के योजनावार उसकी प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई।
विशेष केंद्रीय सहायता मद के अंतर्गत लंबित कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को गति के साथ पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विभाग, एजेंसियों को निदेश दिया कि सभी स्वीकृत परियोजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करें।
आकांक्षी जिला योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए लगातार प्रयास करने हेतु अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिले के विभिन्न मानकों में उत्तरोत्तर सुधार की आवश्यकता है।

