हस्तांतरित भूमि पर विधि-व्यवस्था से संबंधित समस्या पर डीसी ने की समीक्षा

रांची :उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न सरकारी एजेंसी, पब्लिक सेक्टर यूनिट, शैक्षणिक संस्थानों इत्यादि के भूमि हस्तांतरण पर विधि-व्यवस्था समस्या के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, अपर समाहर्ता, एलआरडीसी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, संबंधित सरकारी एजेंसी, पीएसयू एवं शैक्षणिक संस्थान के प्रतिनिधि सहित संबंधित अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान सेना, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईआईटी के लिए अधिग्रहित भूमि के म्यूटेशन एवं हस्तांतरित भूमि पर विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान सेना के अधिकारियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से भूमि से संबंधित समस्या की विस्तृत जानकारी दी गई। सभी मामलों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उपायुक्त श्री छवि रंजन ने अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कुछ मामलों में उन्होंने संबंधित सीओ और सेना के अधिकारियों को साथ बैठक करने का निर्देश दिया।

सेना के लिए अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में सेंट्रल यूनिवर्सिटी और आईआईआईटी के प्रतिनिधियों द्वारा अधिग्रहित जमीन से संबंधित समस्या की जानकारी दी गई। जिसपर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *