गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य को मिशन मोड में संचालित करने का डीसी ने दिया निर्देश
खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को बिरसा कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय स्थाई आयुष्मान कार्ड से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को मिशन मोड में संचालित का दिशा-निर्देश दिया गया। इसमें सभी प्रखंडों के पीडीएस डीलर, प्रज्ञा केंद्र के संचालक एवं एएनएम शामिल हुए। कार्यक्रम का दो पालियों आयोजन किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने गोल्डेन कार्ड की महता की चर्चा करते हुए कहा कि जिले के सभी योग्य लाभुकों को गोल्डेन कार्ड से अच्छादित करना जिला प्रशासन का दायित्व है। लाभुक परिवार के सभी सदस्यों को सरलता से गोल्डेन कार्ड प्राप्त हो, इस निमित जिला प्रशासन द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकानवार शिविर लगा कर गोल्डेन कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर जिले में अहर्ता प्राप्त सभी लाभुकांे गोल्डेन कार्ड से सौ फिसदी अच्छादित करने हेतु करने जन वितरण प्रणाली दुकानवार प्रज्ञा केंदों के संचालकों, ऑपरेटरों, स्वास्थ्य विभाग के एएनएम/एमपीडब्ल्यू की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उपायुक्त नेे जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को निर्देश दिया कि गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु अपने दुकान से संबंधित लाभुक परिवारों को सूचित कर निर्धारित तिथि को 30-30 लाभुक परिवार के सदस्यों को बुलाकर गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में लापरवाही एवं अनियमित कतई क्षम्य नहीं होगा। उन्होंने प्रत्येक राशन डीलर को तीन दिनों में सभी योग्य लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य को मिशन मोड में संचालित किया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के क्रम में गंभीर रोगों के इलाज के लिए अतिशीघ्र ही जिला मुख्यालय, खंूटी में 200 बेड और तोरपा में 100 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा।
उप विकास आयुक्त, खूंटी श्री नितीश कुमार सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से गोल्डेन कार्ड की विशेषताएं, पात्रता, उम्र सीमा, समस्याएं, गोल्डेन कार्ड उपयोग करने की प्र्रक्रिया आदि विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को सीएससी पोर्टल के माध्यम से गोल्डेन कार्ड निर्गत करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी,खूंटी श्रीमति रंजिता टोप्पो एवं अन्य अधिकारी सहित सभी प्रखंडों के पीडीएस डीलर, प्रज्ञा केंद्र के संचालक एवं एएनएम शामिल थे।

