सभी योजना को ससमय पूरा कराने का डीसी ने दिए निर्देश

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अनाबद्ध निधि अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा हुई। वित्तीय वर्ष 2022-23 स्वीकृत कुल 82 योजनाओं में से 65 योजनाएँ पूर्ण तथा 17 योजनाएँ लंबित है, जिसमें कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, राँची के पास 04, कार्यपालक अभियंता, एन.आर.ई.पी.-1, राँची के पास 01 एवं जिला अभियंता, जिला परिषद, राँची के पास 12 योजना लंबित है। जिसमें उपायुक्त रांची द्वारा सभी योजना को ससमय पूरा करने का निर्देश सभी सम्बंधित पदाधिकारी को दिया गया।
सम्बंधित अधिकारी द्वारा उपायुक्त रांची को जानकारी देते हुए बताया की वित्तीय वर्ष 2023-24 अब तक कुल स्वीकृत कुल 81 योजनाएँ का क्रियान्वयन तीन एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है, जिसका निविदा प्रक्रियाधीन है। जिसपर उपायुक्त, राँची के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 लंबित सभी योजनओं को अगले 30 दिनों के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित कराने तथा चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत योजनाओं की ससमय निविदा कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त को कार्यपालक अभियंता, एन.आर.ई.पी.-1,राँची कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, राँची एवं जिला अभियंता, जिला परिषद, राँची के द्वारा जानकारी दी गयी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता की अप्रर्याप्ता तथा प्रतिनियुक्त AE & JE के मूल विभाग के कार्य दायित्व के कारण भी कार्य प्रभावित हो रहा है।जिसपर उपायुक्त, राँची के द्वारा विकास कार्यों के समयबद्धता एवं गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए निदेश दिया गया कि किसी भी विभाग का कार्य प्रभावित न हो इसको ध्यान में रखते हुए उपलब्ध तकनीकी पदाधिकारियों का समायोजन एवं प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
बैठक में उप निदेशक सह जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, एन.आर.ई.पी.-2, कार्यपालक अभियंता, एन.आर.ई.पी. राँची, जिला अभियंता, जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पश्चिमी एवं सहायक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, उपस्थित मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *