कर्रा के कई गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया
खूंटी: जिला कांग्रेस महासचिव सयूम अंसारी और उनके साथ एक दर्जन कांग्रेसियों ने कर्रा प्रखंड प्रखंड अंतर्गत बमर्जा पंचायत के खरतांगा गांव में दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के लिए वोट मांगा। वहीं चिऊर बिनगांव संजीव परदिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा ने 15 लाख की गारंटी देकर आज तक किसी के खाते में पांच पैसा नहीं दिया। इस बार झूठी सरकार को बदलना है और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना है। इस अवसर पर कर्रा प्रखंड प्रभारी एवं जिला महासचिव सयूम अंसारी कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य सुशील सगा, कूलन संगा परवेज,खान रोशन मिंस एवं गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

