कमिश्नर डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बड़गाईं सीओ से मांगी भुईंहरी जमीन की रिपोर्ट
रांची: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने पल्स हॉस्पिटल और उसके आसपास भुईंहरी जमीन मे बने इमारतों की रिपोर्ट बड़गाईं सीओ से मांगी है। इस बाबत भुईंहरी जमीन के संबंध में चार बिंदुओं पर जवाब मांगी गई है. आयुक्त के सचिव जुल्फिकार अली के हस्ताक्षर से जारी लेटर में सीओ को एक सप्ताह के अंदर चार बिंदुओं पर पूछे गए सवाल से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन औ अपेक्षित अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि इंद्रदेव लाल नामक व्यक्ति ने कमिशन को आवेदन देकर भुईंहरी जमीन की खरीद-बिक्री व लगान रसीद काटे जाने को लेकर आवेदन दिया था. जिसके आधार पर कमिश्नर कार्यालय की ओर से सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है.
इन चार बिंदुओं पर मांगी है रिपोर्ट
- परिवाद में अंकित कितनी भुईंहरी जमीन की लगान रसीद कब से, किसके नाम से निर्गत हो रही है. इसकी विवरणी उपलब्ध कराएं.
- नामांतरण वाद संख्या 1185R27/2017-18 को दिनांक 22.09.2017 को अस्वीकृत किया गया था, उक्त वाद का अभिलेख उपलब्ध कराएं.
– किस परिस्थिति में और किस अधिकारी के आदेश से अशोक जैन, अनिल कुमार जैन, विजय कुमार जैन, रमेश कुमार जैन एवं वरुण बक्सी के नाम से जमाबंदी कायम हुई? लगान रसीद निर्गत हुआ? इससे संबंधित अभिलेख भी उपलब्ध कराएं.
– प्रश्नगत भूमि का खतियान एवं पंजी-2 की छायाप्रति भी उपलब्ध कराएं.

