कचरे के ढेर पर खड़ा है चिरकुंडा

गणादेश ब्यूरो
चिरकुंडा: चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में कचरा उठाव कर रही कंपनी पायनियर के कर्मियों द्वारा कचरा का उठाव करना बंद कर दिए जाने के कारण क्षेत्र में जहां तहां कचरा का अंबार लगा हुआ है। जिस कारण लोग परेशान हैं।इतना ही नहीं कंपनी के अधिकारी अपना मोबाईल तक बंद रखे हुए है।
नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा भी उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है पर वार्ता नहीं हो पा रही है।
कचरे का उठाव बंद होने की वजह से शहर के विभिन्न जगह पर कचरे के ढेर जमा हो गए हैं। इस संबन्ध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा अपना लेबर लगाकर जगह जगह कचड़े के ढेर को उठाया जा रहा है और पायनियर कंपनी के प्रतिनिधियों से भी संपर्क कर कार्य को बंद करने संबधी कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर क्यों कर्मी कार्य को रोक रखे हैं।
कचड़े का उठाव नहीं होने की वजह से वार्ड संख्या एक व चार के बीचों बीच स्थित तालडंगा जिटी रोड मस्जिद के सामने कचड़े का ढेर लगा हुआ है। इससे स्थानीय लोग भी आक्रोशित है और नप के क्रियाकलाप पर आरोप लगा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि नप विभिन्न तरह का टैक्स का वसूली ससमय कर लेती है और सुविधा देने के समय तरह तरह के पेंच फंसाकर नागरिको को बरगलाया जा रहा है।
इस संबध मे नगर अध्यक्ष डबलू बाउरी ने बताया कि एक माह का कर्मियो का मानदेय पायनियर द्वारा नही दिया गया जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है 40-45 कर्मी कार्य नहीं कर रहे। इस विषय पर डायरेक्टर अमित कुमार से भी शिकायत की गयी है तथा नप के 54 लेबर द्वारा कार्य को करवाया जा रहा है। नप संसाधन उपलब्ध करा रही है पायनियर के अधिकारियो से संपर्क भी किया गया पर उनके द्वारा फोन नही उठाया जा रहा है संपर्क का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *