अधिवक्ताओं का स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक गौरवमयी इतिहास: राजेश शुक्ल

झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि भारत मे अधिवक्ताओं का स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक गौरवशाली इतिहास रहा है तथा देश मे व्याप्त चुनौतियों का अधिवक्ताओं ने समाधान का रास्ता भी प्रशस्त किया है।

श्री शुक्ल आज चाईबासा बार प्रांगण में कोल्हान प्रमंडल के अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। श्री शुक्ल ने कहा कि आज लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा और विधानपरिषदो में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व कम है जिसको बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि कानूनी रूप से हर विषय पर समृद्ध और राष्ट्रहित में चर्चा की जरूरत है। इसमें रचनात्मक भूमिका अधिवक्ता निभाते रहे है और सदैव निभायेंगे।

श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने कहा कि कानूनी रूप से झारखंड में सबको जागरूक करने की आवश्यकता है इसमें अधिवक्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।
श्री शुक्ल ने कहा कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल झारखंड के अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। युवा अधिवक्ताओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिले इस दिशा में कौंसिल ने कार्य योजना बनाई है। कौंसिल की झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग और अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं में बजटीय प्रावधान की मांग राज्य सरकार के पास लंबित है।

इस अवसर पर कोल्हान प्रमंडल के अधिवक्ताओं की तरफ से झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य और चाईबासा के प्रमुख अधिवक्ता श्री अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में अधिवक्ताओं और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्री शुक्ल का भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री महतो ने कहा कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल सिर्फ कोल्हान के ही नही झारखंड और देश के अधिवक्ताओं के गौरव है तथा इन्होंने हमेशा अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए और उनकी कल्याणकारी योजनाओं के लिए बढ़ चढ़कर कार्य किया है और सचमुच श्री शुक्ल अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं के प्रणेता है। जिनको अधिवक्ता समाज सदैव याद रखेगा।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज, सचिव श्री आशीष सिन्हा, सरकारी वकील श्री पवन शर्मा, अधिवक्ता श्री प्रदीप शर्मा, सरायकेला के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गोलक नाथ पति, केदार अग्रवाल , चांडिल बार एसोसिएशन के सचिव श्री अशोक झा ,चक्रधरपुर के अधिवक्ता श्री विमल कुमार घाटशिला बार एसोसिएशन के श्री बी जी मोहन्ती, श्री एस विश्वास सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल का कोल्हान मुख्यालय में पहुचने पर स्वागत और अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *