सुशील मोदी ने पूछा-सीएम नीतीश कुमार को क्यों नहीं दिखता केंद्र सरकार काम

बिहार में 4000 करोड़ की लागत से बनेंगे चार एक्सप्रेस-वे
8000 करोड़ से केंद्र ने फिर चालू कराया बरौनी संयंत्र

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बक्सर में 1000 करोड़ से अधिक लागत की दो बड़ी सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण और रोहतास में सोन नदी पर पुल के शिलान्यास के लिए केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्या अब भी नीतीश कुमार यही झूठ दोहराते रहेंगे कि केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने ही 8000 करोड़ रुपये खर्च कर बरौनी खाद कारखाने का आधुनिकीकरण किया और पुन: उत्पादन शुरू कराया। श्री मोदी ने कहा कि बक्सर में सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण, रोहतास में पुल शिलान्यस और बरौनी में खाद कारखाना फिर शुरू होने पर नीतीश कुमार को राजनीतिक द्वेष छोड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कम से कम धन्यवाद तो देना ही चाहिए।
मोदी ने कहा कि सोन नदी पर पुल बनने से बिहार-झारखंड के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर कई गुना बढेंगे। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार तीन ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट और 4000 करोड़ की लागत के चार एक्सप्रेस-वे बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2024 तक 3 लाख करोड़ की कई योजनाएं पूरी हो जाएंगी, लेकिन तब भी क्या नीतीश कुमार बिहार के तेज ढांचागत विकास में केंद्र की मोदी सरकार के उदार योगदान को झुठलाते रहेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *