18 फरवरी को बिहार विधान परिषद के उपसभागार में होगा छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती का आयोजन

पटना : छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के पूर्व संध्या
पर 18 फरवरी (रविवार) को बिहार विधान परिषद के उपसभागार में
छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती समारोह सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसका आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के द्वारा किया जायेगा। इस जयंती समारोह एवं प्रतिभा सम्मान सम्मान समारोह का उद्घाटन, मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस विनोद कुमार सिन्हा, पूर्व न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय, वर्तमान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष आशीष रंजन, पूर्व डीजीपी बिहार सुरेंद्र नाथ सिन्हा, कुलपति बिहार मेडिकल विश्वविद्यालय मनीष कुमार वर्मा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र सिंह गंगवार एडीजी मुख्यालय, सुनील कुमार एडीजी विशेष शाखा और सुरक्षा, पारस नाथ एडीजी बजट अपील और कल्याण, माननीय शिव कुमार प्रसाद प्रधान मुख्य सुरक्षा एवं वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मौजूद रहेंगे।

उक्त जानकारी आज पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार पटेल, सचिव डॉ दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष ई सतीश पटेल ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया की सम्मान समारोह में अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारी को शिवाजी योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में लगभग 400 अधिकारी होगे एवं 30 पदाधिकारीयों को शिवाजी योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर डॉ सुधीर कुमार पटेल (अध्यक्ष, छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति) ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय शासक और मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे। शिवाजी महाराज एक बहादुर, बुद्धिमान एवं निडर शासक थे। उन्होंने कहा की बिहार की धरती को नमन करता हूं क्योंकि यहां छत्रपति शिवाजी महाराज जी का आगमन हुआ था और जिस प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान योद्धा थे उसी तरह आज के धरती पर डॉक्टर समुदाय अपने क्षेत्र के महान योद्धा हैं क्योंकि हमारे देश में कोरोना के विपदा घड़ी में अपने जान का बिना परवाह किए हुए समाज के कोरोना पीड़ित मरीजों का उपचार करके उनका जीवन बचाएं सच में जो एक महान योद्धा है मैं सभी डॉक्टर समुदाय को तहे दिल से सलाम करता हूं।

ई सतीश कुमार पटेल (कोषाध्यक्ष, छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति) ने कहा कि छत्रपति शिवाजी भारत के वीर सपूतों में एक थे इन्हें हिंदू हृदय सम्राट के नाम से जाना जाता है जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय गणराज्य के महानायक थे हम लोगों को शिवाजी के आदर्शों पर चलने के लिए समाज को प्रेरित करना है हमारा मकसद है।

डॉ दिनेश कुमार (सचिव, छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति) ने कहा की बिहार के 38 जिला में शिवाजी का मूर्ति स्थापित करना है और हमारे समाज के घर घर में शिवाजी के वीर गाथाओं को पहुंचाना है। इस समारोह में समाज के प्रबुद्ध डॉक्टर लोग शरीक हुए डॉक्टर समाज की जितना बड़ाई की की जाए कम है छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती एक अनोखा रूप से मनाई जायेगी जो एक गौरव का विषय है।

डॉ प्रकाश सिन्हा( विभागाध्यक्ष, शोषण रोग, पारस पटना) जो इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव भी है, उन्होंने कोरोना में पूरे प्रदेश के मरीजों को देखने में एक अहम निभाया है। उन्होंने शिवाजी के जीवन से अवगत कराते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी।
संवाददाता सम्मेलन को डॉ प्रकाश सिंह (आयोजन सचिव), एडवोकेट पल्लवी पटेल, प्रफुल पटेल (महासचिव, बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया), छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के उमेश कुमार, डॉ राजीव रंजन ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *