25 फरवरी को रांची में ऑन जॉब ट्रेनिंग मेला का आयोजन

रांची: टीमलीज एडटेक और सीएससी ने झारखंड को रोजगार योग्य बनाने पल का नेतृत्व करने के लिए साझेदारी की है । इस सहयोग का उद्देश्य एकेडमिक शिक्षा एवं व्यवहारिक कार्य अनुभव के साथ एकत्रित करके झारखंड के युवाओं के लिए शैक्षिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण को फिर से परिभाषित करना है । यह जानकारी प्रेस वार्ता में सीएससी राज्य प्रमुख अरूप बनर्जी,उद्तदु बॉस झारखंड हेड कंज्यूमर बिजनेस, बृजेश कुमार सिंह, जनरल मैनेजर ,कंज्यूमर बिजनेस, रंजन कुमार रंजन ने कहा। इसी क्रम में सीएससी टीमलीज एडटेक के सहयोग से 25 फरवरी को, 301 पंचवटी प्लाजा , कचहरी रोड रांची में ऑन जॉब ट्रेनिंग मेला का आयोजन किया जा रहा है । मेला एक गतिशील मंच के रूप में काम करेगा जो छात्रों को डिग्री कार्यक्रमों के साथ सशक्त करेगा साथ ही नौकरी पर प्रशिक्षण के अवसरों का भी भुगतान करेगा जिससे छात्रों को वास्तविक दुनिया के काम का अनुभव मिलेंगे । टीमलीज एडटेक के संस्थापक और सीईओ शांतनु रूज ने कहा ओजीटी मिला सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बदलाव के लिए एक उत्प्रेरक है। झारखंड सीएससी राज्य प्रमुख अरूप बनर्जी ने कहा सीएससी के विशाल नेटवर्क और सरकारी समर्थन के माध्यम से हम इस परिवर्तनकारी पहल को समर्थन करने के लिए खास रूप से तैनात है। ओजीटी मेला झारखंड में 12वीं पास और स्नातक छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए कार्य की कार्यक्रमों की एक श्रृंखला को पेशकश करने के लिए तैयार है। टीमलीज एडटेक भारत की अग्रणी ऑनलाइन लर्निंग सेवा कंपनी है। सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी ) डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के महत्वपूर्ण पर्वतको में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *