लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न,अर्घ देने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़
रांची. उदयमान सूर्य को अर्घ समर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न हो गया. रांची समेत झारखण्ड बिहार के विभिन्न घाटों में छठ पूजा का अर्घ देने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. रांची के छठ घाटों की रौनक भी देखते बन रही थी. व्रतियों ने 36 घंटे के निर्जला कठिन उपवास के बाद आज सुबह 7 बजे पारण किया. छठ का महाप्रसाद लेने के लिए व्रतियों के आंगन में भक्तो का तांता लगा रहा.
रांची में छठ पूजा के मौके पर भोजपुरी लोक गायिका कल्पना पटवारी ने रंग जमा दिया. शहर के चडरी सरना समिति के द्वारा आयोजित भजन संध्या में कल्पना पटवारी ने मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बाँध दिया.कल्पना को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु चडरी पहुंचे. इससे पहले कल्पना ने चडरी तालाब को देखते हुए ‘काठ के रे नैया’ गीत पर एक रील भी शेयर किया, जिसे छठी मैया के भक्तो ने जमकर शेयर किया.

