साहिबगंज-मनिहारी फेरी घाट जहाज हादसे की हो सीबीआई जांच : दीपक प्रकाश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने साहिबगंज-मनिहारी फेरी घाट पर हुए जहाज हादसे को दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। श्री प्रकाश ने इस हृदयविदारक घटना के लिए सीधे तौर पर झारखंड सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

श्री प्रकाश ने कहा कि कैसे गैर-कानूनी तरीके से सूर्यास्त के बाद जहाज का परिचालन किया जा रहा है, यह अपने आप में बड़ा सवाल है। साथ ही गहन जांच का विषय भी।

श्री प्रकाश ने कहा कि पूर्व से भी सरकार और प्रशासन को आगाह किया जाता रहा है कि यहां से जहाज का परिचालन नियमों को ताक पर रख कर किया जा रहा है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बकायदा पत्र लिखकर सरकार को सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना जताई थी। बावजूद सरकार और पुलिस प्रशासन के संरक्षण में यह कारोबार लगातार फलता-फूलता रहा। वैसे भी मुख्यमंत्री का प्रतिनिधित्व वाला साहेबगंज जिला खनिज संपदाओं के अवैध कारोबार और अपराध को लेकर बीते दो साल में एक काला अध्याय ही लिख रहा है।

श्री प्रकाश ने कहा कि जहाज गरम घाट से चलती है। जबकि पानी जहाज को समदा घाट से चलना है। वहीं जहाज का परिचालन रात में नहीं होना है। बावजूद यह सब धड़ल्ले से जारी है तो यह बतलाने की जरूरत नहीं है कि किसके इशारे और संरक्षण में यह सब हो रहा है।

श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो जांच टीम गठित की गई है वह मात्र आईवास है। सरकार मामले की लीपापोती करना चाहती है। जो भाजपा कतई नहीं होने देगी। तत्काल जिले के डीसी और एसपी को बर्खास्त किया जाए। डीसी और एसपी एक प्रकार से जेएमएम के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। झारखंड सरकार अगर वाकई पाक साफ हैं तो मुख्यमंत्री को तत्काल इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *