बीजेपी ने बिजली,पानी एवं अवैध खनन में हो रही मौतों के विरोध में निकाली आक्रोश रैली

चिरकुंडा : मंगलवार को बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकालकर हेमंत सोरेन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया। बिजली पानी सहित अन्य समस्याओं को लेकर चिरकुंडा शहीद चौक से बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला। मौके पर पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी,धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह,निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता,नगर परिषद अध्यक्ष डबलू बाउरी सहित दर्जनों वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा लेते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार नारा लगाते हुए चिरकुंडा शहीद चौक से आक्रोश मार्च निकाला जो कि थाना मोड़ होते हुए विभिन्न चौक चौराहों से गुजरकर चिरकुंडा बिजली कार्यालय पहुंचा। जहां सभा एवं प्रदर्शन में तब्दील हो गया। इस दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार निकम्मी हो गई है। विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है। भीषण गर्मी में एक तो सरकार लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा रही है, दूसरी तरफ से गर्मी के दिनों में बिजली की भारी कटौती की जा रही है। जिससे आम और खास सभी परेशान हैं। बाउरी ने कहा कि रोजाना अवैध खनन में मौतें हो रही हैं लेकिन राज्य सरकार व जिला प्रशासन की बेशर्मी देखिए। अवैध खनन से हो रही मौतें की घटना को सिरे से नकारने का काम कर रही है। हेमंत सरकार अपने परिवार और अपने विधायकों को समृद्ध बनाने में लग गई है। जबकि जनता से कोई लेना देना नही है। रघुबर सरकार में जहां हमलोग 22 घंटा बिजली देने का काम करते थे आज जनता पानी और बिजली को लेकर त्राहिमाम कर रही है। राज्य की खनिज संपदा को लूटने में लगीं है।
मौके पर उपस्थित सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधा बिजली पानी सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है। सरकार के नीयत में ही बेइमानी है। इसी को लेकर जनता के बीच आक्रोश देखा जा रहा है। यही कारण है कि आज बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरने का काम किए और इस रैली को सफल बनाने का काम किया।
निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार महिला ,किसान व मजदूर विरोधी सरकार है।पिछले 27 महीनो में सिर्फ लूट खसोट करने का काम किया है। जनता के हित में एक भी काम नहीं किया है। सेनगुप्ता ने कहा कि एक तो सही से बिजली नही दे रहे है, वहीं दूसरी ओर मनमाना बिजली बिल देकर आम जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है। साथ ही जमा नहीं करने पर मुकदमा दर्ज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। बीजेपी ने आज सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका है। अगर सरकार ने अब भी व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो भाजपा भविष्य में और भी उग्र आंदोलन करती रहेगी। रैली में चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डबलू बाउरी ,उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के साथ प्रशांत बनर्जी,बापी सेनगुप्ता,जगन्नाथ सिंह,अनिल यादव,रंजीत मोदी,संजय महतो, बाम्पी चक्रवर्ती,गुड्डू सिंह,अभिमन्यु कुमार,समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *