मोदी बर्णवाल महिला समिति ने मनाया सावन महोत्सव,जमकर झुमे उपस्थित लोग

कोडरमा।मोदी बर्णवाल महिला समिति झुमरी तिलैया के द्वारा राजगढ़िया रोड स्थित मोदी धर्मशाला में सावन मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अहिवरन जी व स्व. विश्वनाथ मोदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन‌ करते हुए तथा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला अध्यक्ष सुषमा सुमन ने किया वहीं मंच संचालन अपने जादुई अंदाज में फुल कुमारी व दीपा देवी ने संयुक्त रूप से किया।तत्पश्चात सभी महिलाओं ने एक दूसरे को सावन माह की बधाई दी । आयोजित कार्यक्रम में बर्णवाल महिला समुह ने एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य के अलावा सावन के अवसर पर गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मनमुग्ध कर दिया। वहीं लक्ष्मी देवी ने पुरुष के भेष में हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं —–गाने पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सभी महिलाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।महोत्सव में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित कर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छोटी छोटी बच्चियों ने सुन्दर सुसज्जित झुले का आनन्द लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाएं श्रावणी झुला महोत्सव के शुभ अवसर पर पुरे श्रृंगार के साथ हरे रंग की साड़ियां , हरे कलर की चुड़ियां एवं अन्य पहनावे के साथ शामिल हुई ।

ज्ञात हो कि समाज की महिलाओं का एक साथ एकत्रित होने का उद्देश्य मोदी बर्णवाल संगठन को मजबूत करना भी है , ताकि समाज का सर्वांगीण विकास किया जा सके । समारोह में कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं के चेहरों पर काफी खुशियां झलक रही थी । कार्यक्रम में कंचन लता देवी,ममता,संगीता, सावित्री, पुष्पा देवी,आशा देवी,पुनम मोदी,सरिता देवी,मधु कुमारी,राखी देवी,रिंकी,सुमन वर्णवाल, रश्मि बर्णवाल,मनीषा मोदी,कंचन बाला,प्रियंका बर्णवाल,अनुराधा,रितु, अदिति,प्रेरणा,सीमा बर्णवाल, प्रीति बर्णवाल, ज्योति,काजल देवी, मुनि देवी,कविता,मुन्नी देवी के अलावा सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम के साथ साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *