भाजपा ने बोकारो एस पी को हटाने की मांग की, चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
रांची: बोकारो एस पी पूज्य प्रकाश सिंह का घर धनबाद मे ही है और उनकी पोस्टिंग भी धनबाद लोक सभा मे हुई है।
भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुँच कर बोकारो एस पी को चुनाव कार्य से मुक्त करने का आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल मे भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव और न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा, प्रदेश कार्यसमिति डॉ राज श्री जयंती शामिल थे। सुधीर श्रीवास्तव
ने बताया की बोकारो पुलिस अधीक्षक का घर धनबाद मे ही है और बोकारो भी धनबाद लोक सभा मे पड़ता है। चुनाव आयोग के गाइड लाइन के अनुसार कोई पदाधिकारी का तबादला उसके गृह जिला से उसी लोक सभा क्षेत्र नहीं होना चाहिए, यानी धनबाद का रहने वाला पदाधिकारी का तबादला धनबाद लोक सभा मे नहीं होगा,साथ ही उनका तबादला गृह जिला मे नहीं होगा। सरकार ने बोकारो एस पी का पोस्टिंग गृह जिला( धनबाद) मे नहीं किया लेकिन धनबाद के बगल जिला बोकारो(धनबाद लोक सभा) क्षेत्र मे कर दिया।

