ग्रामीणों को मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक

रांची: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप रांची की ओर से मतदाता जागरूकता हेतु लगातार विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। विशेषकर शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को हेहल स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों में बेहतर मतदान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में नोडल पदाधिकारी स्वीप सह उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी, रांची, सदर सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी 63-रांची विधानसभा क्षेत्रउत्कर्ष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन, BLO, बीएलओ सुपरवाइजर, बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में वैसे बूथ जहां मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव में कम था, वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता पर चर्चा की गई। बूथ संख्या 77-87 पर मतदान प्रतिशत कम होने के कारण पर विचार विमर्श करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के दिन बूथ तक लाने पर चर्चा की गई।
नोडल पदाधिकारी स्वीप सह उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा की बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। “लोकतंत्र का क्रम टूटे ना कोई मतदाता छूटे ना” का अनुपालन करते हुए अपने आसपास के मतदाताओं को जागरूक करें, उन्हें सपरिवार वोटिंग और वोट के दिन रिश्तेदारों, दोस्तों के साथ मतदान केंद्र पहुंचने के लिए प्रेरित करें।
एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को लोकतंत्र के निर्माण में एक वोट के महत्व के बारे में बताएं और उन्हें मतदान के दिन सपरिवार वोटिंग के लिए प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *