400 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को8.60 रुपये प्रति यूनिट लगेगा

रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24  के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली का झटका देने का प्रस्ताव झारखंड विद्युत नियामक आयोग के पास भेजा है। JBVNL ने बिजली दर प्रति यूनिट 2.35 रुपये बढ़ाने  का प्रस्ताव दिया है। बता दें, अभी शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की दर 6.25 रुपये प्रति यूनिट है। झारखंड विद्युत नियामक आयोग अगर प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा देता है तो बिजली दर बढ़कर 8.60 रुपये प्रति यूनिट हो जायेगी। यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिए है। जबकि 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की दर 7.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है। इस बीच जेबीवीएनएल ने टैरिफ  पिटीशन को जारी कर आम जनता से आपत्तियों की मांग की है।

2023-24 के लिए JBVNL का क्या है प्रस्तावित टैरिफ प्लान

घरेलू(ग्रामीण (400 यूनिट तक) वर्तमान दर – ₹75 – फिक्स्ड चार्ज 20 – प्रस्तावित दर ₹7.00 फिक्स्ड प्रस्तावित चार्ज 75

घरेलू (ग्रामीण (400 यूनिट से अधिक) वर्तमान दर ₹75 – फिक्स्ड चार्ज 20 – प्रस्तावित दर ₹8.00 – प्रस्तावित फिक्सड दर 75

घरेलू (अरबन 400 यूनिट तक) वर्तमान दर ₹25 – फिक्स्ड चार्ज 75 – प्रस्तावित दर ₹7.60 – प्रस्तावित फिक्स्ड दर 100/किवा

घरेलू (अरबन 400 यूनिट से अधिक) वर्तमान दर ₹25 – फिक्सड चार्ज 75 – प्रस्तावित चार्ज ₹8.60 – प्रस्तावित फिक्स्ड चार्ज 100/किवा

घरेलू (एचटी) वर्तमान दर ₹00 – फिक्स्ड चार्ज 100 – प्रस्तावित चार्ज ₹8.60 – प्रस्तावित फिक्स्ड चार्ज 100/केवीए/माह

कॉमर्शियल (रुरल 400 यूनिट तक) वर्तमान दर ₹75 फिक्स्ड चार्ज 50/किवा – प्रस्तावित चार्ज ₹7.25 – प्रस्तावित फिक्स्ड चार्च 200/किलोवाट

कॉमर्शियल (रुरल 400 यूनिट से अधिक) वर्तमान दर ₹75 – फिक्स्ड चार्ज 50/किवा – प्रस्तावित चार्ज ₹8.25 – प्रस्तावित फिक्स्ड चार्ज 200/किलोवाट

कॉमर्शियल (अरबन 400 यूनिट तक) वर्तमान दर ₹00-100/किवा-प्रस्तावित दर 8.00 – प्रस्तावित फिक्स्ड दर 250/किलोवाट

कॉमर्शियल (अरबन 400 यूनिट से अधिक) वर्तमान दर ₹00 –फिक्स्ड चार्ज 100/किवा – प्रस्तावित दर ₹9.00 – प्रस्तावित फिक्स्ड चार्ज 250/किलोवाट

सिंचाई वर्तमान दर ₹00 – फिक्स्ड चार्ज 20/एचपी – प्रस्तावित दर ₹8.00 – फिक्स्ड दर 50/एचपी

एलटीआइएस वर्तमान दर ₹75/केवीएएच – फिक्स्ड चार्ज 100/केवीए – प्रस्तावित चार्ज 9.00/केवीएएच – प्रस्तावित फिक्स्ड चार्ज 300/केवीए

एचटीएस (11 से 132 केवी तक) ₹50/केवीएएच – फिक्स्ड चार्ज 350/केवीए – प्रस्तावित चार्ज 9.50/केवीएएच – प्रस्तावित फिक्स्ड चार्ज 550/केवीए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *