राजेंद्र साहू के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले भाजपा ने डीजीपी को सौंपा ज्ञापन

रांची: भाजपा नेता राजेंद्र साहू के हत्यारों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सह सांसद सुनील सिंह ने डीजेपी को ज्ञापन सौंपा है। मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि राज्य में बढ़ते गैंग वार, अपराध,हत्या,लूट,बलात्कार की घटनाओं से आम जनता दहशत में है। ऐसा लग रहा जैसे राज्य में अपराधियों का साम्राज्य स्थापित हो चुका है। अपराधी जब चाहें,जहां चाहें किसी की भी बेधड़क हत्या करने में सफल हो रहे हैं। दूर दराज के गांव ,जिले क्या राजधानी रांची अपराधियों की गिरफ्त में है। विशेष कर चतरा,लातेहार,रामगढ़,हजारीबाग,और रांची का कोयलांचल क्षेत्र अपराधियों , शूटरों का अड्डा बन चुका है।अपराधी राजनीतिक,सामाजिक कार्यकर्ताओं को आए दिन निशाना बनाया जा रहा है। राज्य सरकार की लूट,भ्रष्टाचार को ,जन विरोधी नीतियों को उजागर करने वाले भाजपा नेता,कार्यकर्ता अपराधियों के हिट लिस्ट में शामिल हैं।अब तो अपराधी जेल से ही रंगदारी वसूल रहे, जान से मारने की धमकी दे रहे। स्थिति इतनी भयावह है कि सत्ताधारी दल के विधायक भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।विगत डेढ़ दो महीनों का रिकॉर्ड देखा जाय तो 12जुलाई को टुंडी में आरएसएस कार्यकर्ता शंकर प्रसाद की हत्या, 23जुलाई को खूंटी में किसान चमरा मुंडा की हत्या,27जुलाई को आदिवासी समाज के होनहार युवा और भाकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या,28जुलाई को वासुकीनाथ में अमरनाथ की हत्या,1अगस्त को झरिया में धनंजय यादव की हत्या 6अगस्त को भुरकुंडा में होटल संचालक रोशन साव की हत्या,11अगस्त को राजधानी रांची से सटे चिरौंदी में जूस दुकान संचालक मुकेश साव और रोहन साव की हत्या जैसे वारदात राज्य में अपराधियों की निडरता बता रहे। भाजपा नेता राजेंद्र साहू की हत्या से पूरा पलामू प्रमंडल दहशत में है। छोटे छोटे व्यवसाय चलाने वाले भी भयभीत हैं।अपराधियों का पुलिस की गिरफ्त से बाहर होना, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होना राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की मंशा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। भाजपा नेतृत्व राज्य में बढ़ते अपराध से चिंतित है। और यह प्रतिनिधिमंडल आपसे अनुरोध करता है कि राजेंद्र साहू ,मुकेश साव,रोहन साव सहित सभी के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई हो,राज्य को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में राजनीतिक दबाव से उपर उठकर पुलिस प्रशासन कार्य करे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर,विधायक
नवीन जायसवाल,
मुनेश्वर साहू,प्रदेश मंत्री।
शिवपूजन पाठक,प्रदेश मीडिया प्रभारी
प्रतुल शाहदेव,प्रवक्ता।
योगेंद्र प्रताप सिंह,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी।
समरी लाल,विधायक
जनार्दन पासवान,पूर्व विधायक
प्रकाश राम,पूर्व विधायक।
सुनील साहू,जिला महामंत्री उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *