योगी मॉडल की राह पर चल पड़ा बिहार, चलने लगा बुलडोजर

पटना : योगी मॉडल पर बिहार भी चल पड़ा है। बिहार में भी बुलडोजर चलाने की शुरूआत हो गई है। इसकी शुरूआत दरभंगा जिले से हुई है। दरभंगा के जाले में एक मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. बताते चलें कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसुरत राय ने पहले ही एलान कर दिया था कि बिहार में एक अप्रैल से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो जाएगा.आने वाले दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज होगा. अवैध कब्जा करने वाले किसी भी सूरत में बचेंगे नहीं. 10 तारीख को पटना के मैनपुरा में 27 एकड़ जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. सरकारी जमीन पर जो भी अतिक्रमणकारी हैं, उनसे बरसात के मौसम से पहले ही जमीन को खाली करवाया जाएगा. जितने भी आहर, पाइन और तालाब हैं, उन पर जो अतिक्रमणकारी बस गए हैं, उन्हें भी खाली कराया जाएगा. साथ ही जो भूमिहीन हैं और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे हैं, उनको कहीं दूसरी जगह बसाने की भी व्यवस्था सरकार करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *