अहमद अंसारी के परिजनों से विधायक इरफान अंसारी ने की मुलाकात,मदद का दिया भरोसा

रांची : चाईबासा सिकुरसाई विद्युत कार्यालय में कार्यरत अहमद अंसारी की बीती रात टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। 13 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अहमद अंसारी विद्युत अस्पर्षघात से बुरी तरह झुलस गए थे। मंगलवार को रात दस बजे उनकी मौत हो गई।अहमद अंसारी की पत्नी सात माह की गर्भवती है। उसके साथ आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई। रांची महानगर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जमील अख्तर ने विद्युत विभाग के अधिकारी से बात कर परिजनों को मुआवजा और नौकरी की मांग की। मृतक अहमद अंसारी आउटसोर्स कंपनी में कार्यरत थे। वहीं विद्युत विभाग के प्रबंधक ने परिजनों को सारी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। जमील अख्तर ने कहा कि इसमे मुख्य रूप से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। विद्युत विभाग से उन्होंने बात किया। इस अवसर पर नगड़ी जिलापरिषद सदस्य ऐनुल हक, हटिया विधानसभा अध्यक्ष रविशंकर, जिला महासचिव हिमांशु और मृतक के परिजन मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *