दूसरी झारखंड स्टेट गतका सब जूनियर जूनियर सीनियर चैंपियनशिप का आगाज

बरही (हजारीबाग) : बरही के रसोइयाधमना चकुरा में संचालित रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल (आरओआईएस), बरही के परिसर में दो दिवसीय दूसरी झारखंड राज्य गतका सब जूनियर जूनियर सीनियर चैंपियनशिप 2022 का उद्घाटन रविवार को भव्य समारोह बीच किया गया। बताया गया कि इस प्रतियोगिता में कोडरमा, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, खूंटी, जामताड़ा, गुमला, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, सिमडेगा, चतरा, रांची, देवघर के 90 स्कूल से आये 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन की चैंपियनशिप में आरओआईएस के अध्यक्ष व बीसीसीएल के महाप्रबंधक श्री एके सिंह, आरओआईएस के सचिव एवं सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक कुमार, प्राचार्य अनूप कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया गोविन्द साव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य बिनोद विश्वकर्मा, श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल, देवचन्दा के प्रिंसिपल रोहित सिंह, सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मिस रीना पांडेय, पंसस तैयब अंसारी, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र रजक, कोच प्रिन्स मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्ज्वलित कर किया। साथ – ही – साथ गायत्री मन्त्र का उच्चारण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रथम दिन विभिन्न जिलों से आए छात्राओं ने प्रतियोगिता में चढ़ बढ़ कर भाग लिया। वहीं दो दिवसीय प्रतियोगिता तहत आज सोमवार को बालक वर्ग खिलाड़ियों के बीच संघर्ष होना है।
मेडल लेने के लिए प्रतियोगिता में दिखा कड़ी संघर्ष : पहली दौर में लड़कियों के बीच अंडर 12 वीं, दूसरी दौर मे अंडर 13 वीं तीसरी दौर में अंडर 14 वीं चौथी दौर में अंडर 15 वीं पंचमी दौर में 16 वीं सातवी दौर में अंडर 17 वीं का खेल समाप्त हो चुकी। मेडल लेने के लिए स्वास्थ्य वातारण में रोमांचक व कड़ी संघर्ष देखते ही बनी। हर प्रतियोगिता के बाद सफल खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया है। प्रथम दिवस का आयोजन इतना सफल रहा कि प्रतिभागियों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रिंसिपल अनूप कुमार सिंह ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और गतका और खेलो इंडिया के प्रति अपने विचार भी साझा किए। उन्होंने कहा कि यह एक खिलाड़ी के तौर पर प्रतिभागियों सभी अपने ओलंपिक में भाग लेने का मौका पाने का मौका है। वहीं कहा कि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के विजेता खेलो इंडिया चैंपियनशिप के लिए जा रहे हैं जो जनवरी और फरवरी 2023 के महीने में मध्य प्रदेश भोपाल में आयोजित होने जा रही है। इसके अलावा स्कूल के 30 स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना स्थान लिया। सभी शिक्षक संजय रविदास, सुनील पांडे, मोजीबुर रहमान, शिव पाठक, शेरोन थॉमस, सिमी सिंह, लक्ष्मी कुमारी, उषा देवी, रीता पाठक, इंदु कुमारी, प्रतिमा कुमारी, प्रशांत कुमार, सूरज ठाकुर, पंकज कुमार, आलोक कुमार और सुभाशीष पाईन पहले दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *