बिहार सरकार का फरमानः बंक मारा तो कटेगी हाजिरी
पटना : अब बिहार में सरकारी कर्मियों की लेट लतीफी नहीं चलेगी। बंक मारा तो हाजिरी कट जाएगी। सचिवालय की तर्ज पर राज्य के सभी जिलों के सरकारी कार्यालयों में भी एक जून से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाना होगा। संविदा पर तैनात कर्मियों को भी बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी। राज्य के मुख्यालय स्थित कार्यालयों जहां पहले से बायोमेट्रिक सुविधा है, वहां अब आधार आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की जा रही है। इस बाबत गृह विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस महानिदेशक, सभी विभागाध्यक्ष, सभी जिलों के प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, रेंज आइजी-डीआइजी व पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है।
इसके तहत पांचच मई तक बायोमेट्रिक उपकरणों की खरीद की जानी है। 20 मई तक बायोमेट्रिक उपकरणों को इंस्टाल कर दिया जाएगा। एक जून से सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक से हाजिरी बनानी होगी। सरकारी कार्यालयों में अधिकतम 40 कर्मियों पर एक बायोमेट्रिक उपकरण का आकलन किया गया है।

