अडानी-अंबानी पूंजीपतियों का बजट, विदाई का बजट : पप्पू यादव

सहरसा : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बजट को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने पूरा बजट अपनी कंपनी के मैनेजर के लिए दिया है। दो लाख 65 हजार हम जीएसटी और टैक्स देते हैं और हमको आप 500 करोड़ भी नहीं देते हैं। कहा-इंडिया इज अडानी अडानी इज इंडिया। विशेष पैकेज नहीं विशेष राज्य नहीं, बिहार को कुछ नहीं मिला।
केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर पप्पू यादव ने कहा कि बजट में किसान को कुछ नहीं मिला, रोजगार पर नहीं मिला, महंगाई पर नहीं मिला। पिछली बार मेडिकल कॉलेज बनाने और एम्स बनाने के लिए 10 हजार 872 करोड़ रुपये दिए थे। इस बार तीन हजार 372 करोड़ रुपया दिए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ये को बजट है, ये विदाई का बजट है, अडानी-अंबानी पूंजीपतियों का बजट है। युवाओं महिलाओं के लिए, मजदूरों के लिए, छोटे व्यापारियों के लिए बिल्कुल समाप्त कर देने वाला बजट है। इस बजट से छोटे व्यापारी खत्म हो जाएंगे
उपेंद्र कुशवाहा पर कहा-राजनीति सेवा का नाम है, हिस्सेदारी का नहीं
उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि उनका नैतिक स्तर क्या है, इसपर हम क्या बोलें। बेटा के संग, बीबी के संग, कनिया के संग…ये सब राजनीति में होता है और राजनीति में हिस्सेदारी होती है। हिस्सेदारी मांगनी हो तो गरीबी खत्म करो। बिहार में बीपीएससी का पेपर लीक होता है तो उसपर चैलेंज करो, इसमें हिस्सेदारी की क्या बात है? राजनीति सेवा का नाम है, हिस्सेदारी का नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बड़े लोग हैं, उन पर हम कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन उनका जो लगातार आचरण है, वो एक अच्छे सभ्य राजनीतिक विचारों का आचरण नहीं है। बता दें कि शुक्रवार को पप्पू य़ादव मृतक ठिकेदार सनोज यादव के घर पर मातमपुरसी करने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *