बिहार में जहरीली शराब से मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हुई

छपरा : सारण जिले में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 28 पहुंच चुकी है। इसमें सबसे अधिक मसरख के 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि अमनौर के तीन और मढ़ौरा के एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, बीमार पड़े कई लोगों ने आंखों की रोशनी घटने की शिकायत भी की है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने अभी तक 16 शवों का पोस्टमार्टम कराया है। आधा दर्जन से अधिक लोगों का उपचार सदर अस्पताल और पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। मृतकों के कई परिजन बीमारी से मौत होने की भी बात बता रहे हैं। पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। सोमवार की रात से ही अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मशरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जाम कर दिया है। स्थानीय ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। मशरख में ग्रामीण उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी कई थाने के पुलिस के साथ वहां पहुंचे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *