पहाड़ी मंदिर प्रांगण में हजारों शिव भक्तों के बीच भोग वितरण किया गया
रांची: विश्व सनातन महासंघ के रांची जिला इकाई द्वारा श्रवण माह एवं रक्षाबंधन के उपलक्ष में पहाड़ी बाबा मंदिर प्रांगण में हजारों शिव भक्तों के बीच भोग सुबह 5:00 से लेकर 8:00 तक वितरण किया गया एवं मंदिर के पुरोहित एवं सेवादारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विश्व सनातन महासंघ के संयोजक रवि पीटर ने कहा कि सनातन धर्म प्राकृतिक के प्रतीक है जो जीवन में आनंद एवं शांति प्रदान करती है। महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत भगत ने कहा कि विश्व सनातन महासंघ के माध्यम से समाज में फैली हुई बुराइयां जैसे की छुआछूत, डांस प्रथा, बाल- विवाह दहेज प्रथा एवं अन्य भेदभाव को मिटाकर आपसी भाईचारा के विशाल पैगाम पैदा करना है। विश्व सनातन महासंघ बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को सेवा भाव करते रहेगी भोले बाबा के भक्तों के सेवा में विश्व सनातन महासंघ निम्नलिखित सदस्यों ने तन- मन- धन से सहयोग दिया जैसे की सचिव सतीश सिंह, पास्कल लकड़ा, प्रमोद महतो ललित महतो, अनथम लकड़ा, विकास तिवारी, प्रेम खलखो, प्रदीप गोप आदि सदस्यों ने सेवा भाव से कार्य किया।

