मांडर उपचुनाव में महागठबंधन की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की जीत  तय : राजेश ठाकुर

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस महागठबंधन की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन बड़ी सभाएं की। उस सभा में लोगों का हुजूम देखकर ऐसा लगा कि वहां की जनता अपनी चहेती प्रत्याशी को पहले ही चुन लिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान युवाओं का झुकाव कांग्रेस प्रत्याशी की ओर देखने को मिला। इससे प्रतीत होता है कि कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी की जीत 100 प्रतिशत सुनिश्चित है। सभी लोगों की जुबान पर बंधु तिर्की और शिल्पी नेहा तिर्की का ही नाम है।  कांग्रेस के मंत्रीगण, विधायकगण, प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण एवं गठबंधन के नेताओं ने कड़ी मेहनत कर सभी गांव के टोले मोहल्ले में पहुंचकर अपनी बातों को नेहा तिर्की के पक्ष में रखा।

उन्होंने कहा की बंधु तिर्की को जिस साजिश के तहत उनकी सदस्यता को बीजेपी ने रद्द करवाया है, उस साजिश को मंडार की जनता बखूबी समझ गई है उसका जवाब 23 तारीख को अपने वोट से देंगी, निश्चित तौर पर पिछली दफा 23 हजार से ज्यादा मतों से जीते थे, इस बार 35 हजार से ज्यादा मतों से जीतेंगे, क्योंकि भाजपा और एआईएम के सांठगांठ का मांडर की जनता के बीच में पर्दाफाश हो चुका है। मांडर की जनता बहुत ही संजीदा है भाजपा के गैर जिम्मेदार नेताओं की बातों में आने वाली नहीं है और नहीं एआईएमआईएम के। उन्होंने आगे कहा की भाजपा को झारखंड में लगातार कई बार उपचुनाव में हर का सामना करना पड़ा है, इस बार भी भाजपा के उम्मीदवार की हर तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *