महर्षि मेंहीं आश्रम में भंडारे का किया गया आयोजन
खूंटी : मुरहू के दिवंगत स्वर्गीय मदन भगत की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र संतोष भगत, सुधीर भगत और सकलदीप भगत ने रविवार को शान्तिपुरी स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में भंडारे का आयोजन किया ।
इस दौरान प्रवचन करते हुए स्वामी लक्ष्मण बाबा ने कहा कि मनुष्य जीवन का लक्ष्य सत्कर्म को अपनाकर खुद का उद्धार करना है ईश्वर की ध्यान और साधना में निरंतर तत्पर रहने से पाप कर्म मिट जाते हैं उन्होंने सभी से भजन के माध्यम से बुराई का त्याग कर सत्कर्म को अपनाने के लिए प्रेरित किया । अंत में उन्होंने दिवंगत मदन
भगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर
श्रद्धांजलि दी। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने बच्चों के बीच
बिस्कुट-चॉकलेट के पैकेट का भी वितरण किया। सैकड़ों लोगों
ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में आश्रम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और आश्रम के संजय प्रसाद, राम हरि साहू, सूरजमल साहू, सुबोध साहू के साथ साथ सभी सदस्यों का योगदान रहा।

