इंग्लैंड की बेटी रेबिका को बाबा भोलेनाथ ने बुलाया, 105 किलोमीटर करेंगे पैदल यात्रा

भागलपुरः इंगलैंड की बेटी को बाबा भोलेनाथ ने आखिर सुल्तानगंज और बाबा नगरी देवघर बुला ही लिया। बाबा भोलेनाथ के प्रति रेबिका की आस्था ऐसी है कि वह 105 किलोमीटप पैदर कांवर यात्रा पर निकलेंगी। रविवार को रेबिका सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर रेबिका अपने पति के साथ कांवर लेकर बाबाधाम के लिए पैदल रवाना हुई। भागलपुर का रहने वाला रेबिका के पति इंग्लैंड में नौकरी करता है। रेबिका भी इंग्लैंड में शिक्षिका है। रविवार को रेबिका जब पति के साथ कांवर यात्रा शुरू की तो वहां मौजूद अन्य कांवरियों के साथ बोलबम का नारा भी लगाई। और पैदल यात्रा पर निकल पड़ी। रेबिका ने बताया कि दुनिया मे ऐसा मानव मेला कही नहीं देखा है। यहां सभी एक रंग में दिख रहे हैं। सभी का नाम और बोल भी एक है। भारत में शिव की आराधना सदियों से होती आ रही है। जो सुनते थे वो आज देखने को मिल गया है। रेबिका सुल्तानगंज गंगा घाट का विहंगम दृश्य देखकर गदगद हो गई। कहा कि इंग्लैंड में कावड़ यात्रा की चर्चा सुनते हैं देखने का सौभाग्य कभी नहीं मिला था। पति को जिद कर कांवड़ यात्रा पर जाने के लिए लायी है। यहां जो दृश्य देखने को मिला वह आज तक कहीं भी नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *