कानून सोता रहा और दो सिरफिरे सड़क पर मौत बरसाते रहे, विरोध में बेगूसराय बंद, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुकेश सिंह जैतेश
बेगूसराय: आज गम और शोक में डूबा बेगूसराय बंद रहा। लोगों में गुस्सा कानून को लेकर था,यह पहली बार हुआ कि दो सिरफिरे अपराधी कानून से बेखौफ बेगूसराय की सड़कों पर मंगलवार को मौत बरसाते रहे। 30 किमी तक गोलियां बरसाकर ये मौत का तांडव मचाते रहे और कहीं पुलिसवालों की नजर इनपर नहीं पड़ी। ये कैसी नींद है कानून की! कानून को इसी कुंभकर्णी नींद से जगाने सड़कों पर लोग उतरे। इधर पुलिस प्रशासन ने भी दो दारोगा समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लापरवाही का दंड दिया।
मंगलवार को अपराधियों ने सरेआम लगभग तीस किलोमीटर तक ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को जहां मौत के घाट उतार दिया,वहीं दर्जनों लोगों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।सरेशाम गोलीबारी की इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी का माहौल बन गया।अपराधियों के बढ़ते मनोबल का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्मी स्टाइल में सरेआम लगभग तीस किलोमीटर तक कई थाना क्षेत्रों में लगातार अंधाधुंध फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या व दर्जनों लोगों को घायल कर दिया अपराधियों ने।पूरे घटनाक्रम से बछवाड़ा थाना, फुलबरिया थाना,बरौनी थाना एवं चकिया थाना क्षेत्र में दहशत है।वहीं तेघरा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक स्थित एनएच 28 पर लगभग 5 लोगों को गोली मारी गई,जिससे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई।मृतक की पहचान जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपड़ा देवस गांव के रहने वाले चंदन कुमार के रूप में की गई है,जबकि घायलों में पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मददपुर गांव के रहने वाले स्व मनोज साव के पुत्र विशाल सोलंकी एवं फुलवरिया थाना क्षेत्र के सौकहारा निवासी नितेश कुमार सहित तेयाय ओपी क्षेत्र के गौतम कुमार, बरौनी फ्लैग के अमरजीत कुमार,मंसूरचक के नीतीश कुमार, मरांची के रहने वाले मोहन राजा का पुत्र प्रशांत कुमार रजक,भरत यादव, पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईं टोला के रहने वाले रामानंद यादव का पुत्र रंजीत यादव सहित अन्य शामिल हैं।सभी घायलों का इलाज निजी व सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है,जिसमें कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।हालांकि इस मामले को लेकर अभी कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही दिख रहे है।

Box

घटना को लेकर विपक्ष ने किया प्रदर्शन,कई स्थानों पर यातायात बाधित

बेगूसराय: मंगलवार की देर शाम हुए गोली कांड के बाद बुधवार को पुलिस ने दो संदिग्‍धों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।इस बीच बेगूसराय के एसपी ने मामले में लापरवाही के लिए दो दरोगा सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।जिले में मंगलवार की शाम हुए गोलीकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।इस घटनाक्रम के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी हाई अलर्ट के बीच समस्‍तीपुर जिले में बेगूसराय के रहने वाले दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।बिहार पुलिस के एडीजी मुख्‍यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कुछ संदिग्‍ध लोगों को ह‍िरासत में लिए जाने की पुष्‍ट‍ि की है।घटना की शुरुआत बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र से हुई जहाँ दो लोगों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और आराम से चलते बने।अभी लोग घटना को ठीक से समझ पाते, तभी उन्ही अपराधियों द्वारा थोड़ी देर बाद हीं तेघड़ा थाना क्षेत्र में भी दो लोगों को गोली मारे जाने की खबर आ गई।इसके बाद तो दोनों अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में तांडव मचाते हुए जिले के कई थाना क्षेत्रों में बेखौफ होकर अंधाधुंध फायरिंग कर दर्जनों लोगों को साइको किलर की तरह गोली मारने लगे।
नेशनल हाइवे तक पर पुलिस ने उन्‍हें नहीं रोका।अलबत्ता पुलिस को मामला समझने में ही वक्‍त लग गया।इन इलाकों की थाना तो दूर की बात पुलिस की पेट्रोलिंग टीम अपराधियों के लगभग तीस किलोमीटर लंबे रूट पर कहीं भी उन्‍हें रोकने के लिए तत्‍पर नहीं दिखी।बेगूसराय के एसपी ने पुलिस गश्‍ती टीम की लापरवाही मानते हुए मामले में दो सब इंस्‍पेक्‍टर,दो सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।इस घटनाक्रम के दौरान अपराधियों के पटना की ओर भागने की सूचना सामने आई।बिहार पुलिस मुख्‍यालय ने पटना के साथ ही नालंदा, खगड़‍िया और समस्‍तीपुर आदि जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया।इसी बीच समस्तीपुर के उजियारपुर में रात के करीब पौने 10 बजे बाइक पर सवार दो संदिग्‍ध को पुलिस ने पकड़ लिया।एनएच 28 पर बहिरा चौर के पास इन्‍हें पकड़ा गया।इनके पास पिस्टल और कारतूस की पूरी खेप मिली है।हालांकि पुलिस अभी भी इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दे पा रही है।विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाई अलर्ट के बाद समस्‍तीपुर में पकड़े गए दोनों बदमाश बेगूसराय के ही रहने वाले हैं।ये दोनों अपना चेहरा ढंके हुए थे।इनकी उम्र 25 वर्ष के आसपास है।पुलिस इनसे पूछताछ कर सुराग हासिल करने में जुटी है। बेगूसराय में सीसीटीवी फुटेज में दिखी बाइक और अपराध‍ियों के कपड़े से भी मिलान करने की कोश‍िश हो रही है। समस्‍तीपुर जिले के दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बुधवार की दोपहर बताया कि यहां पकड़े गए दोनों युवक बेगूसराय के ही निवासी है, लेकिन इनका बेगूसराय की घटना से कोई वास्‍ता नहीं है।
बेगूसराय गोलीकांड के बाबत पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि पुलिस गश्ती में लापरवाही बरती गई है।अपराधियों का मकसद दहशत फैलाना हो सकता है।एसपी के स्तर से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।पुलिस मुख्यालय पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है। पुलिस की अलग टीमों ने जगह-जगह का सीसीटीवी फुटेज निकाला है।कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।वहीं इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।बुधवार के अहले सुबह ही भाजपा नेताओं ने विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर यातायात व्यवस्था को अवरुद्ध कर दिया है।वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए इस घटना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार मानते हुए जबाब मांगा है।साथ ही मृतक और घायलों को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *