आईसीडीएस परिसर गौनाहा में क्षेत्रीय भोजन प्रतियोगिता संपन्न

*प्रखंड की 36 सेविकाएं भोजन प्रतियोगिता में शामिल हुईं

गणादेश ब्यूरो
बेतिया: बाल विकास परियोजना कार्यालय गौनाहा में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत क्षेत्रीय भोजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 18 पंचायत की 36 सेविकाएं शामिल हुईं। उन्होंने पोषण युक्त भोजन बनाकर प्रदर्शित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जय प्रकाश पासवान, सीओ अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि कुमार व सीडीपीओ कुमारी सुचेता ने फीता काटकर किया। सीडीपीओ ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत 1 से 30 सितंबर 2022 तक क्षेत्रीय भोजन प्रतियोगिता अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। पोषण विशेषज्ञ पॉस्टिक भोजन की जांच करेगें। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली सेविकाएं सम्मानित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 0 से 3 वर्ष तथा 3 से 6 वर्ष के बच्चों को किस मात्रा में कितना पॉस्टिक आहार दिया जाएगा। जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। इसकी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम अंतर्गत सभी 225 सेविकाओं को कुपोषित, अतिकुपोषित, गर्भवती तथा धात्री महिलाओं के लिए पौष्टिक भोजन की जानकारी दी जाएगी। आईसीडीएस कार्यालय में पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली सेविकाओं ने पौष्टिक भोजन लाया। जिसकी जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि कुमार, सीओ अमित कुमार, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक झापस पासवान, सीडीपीओ कुमारी सुचेता व प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान ने की। इस कार्यक्रम में ईसीसी प्रथम के नरेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। सेविकाओं ने बरगद के पत्ते पर मोर बनाया गया, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। ऐसे ही थरुहट की सेविका महिलाओं ने खिलौना का भी प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *