अब प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी दो शिफ्ट में चलेगा ओपीडी : तेजस्वी

पटना : बिहार विधान परिषद में बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अन्य अस्पतालों की तरह अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भी दो शिफ्ट में ओपीडी चलेगा। अब वहां दोनों शिफ्ट में डॉक्टर और नर्स की तैनाती की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर और एएनएम को अब अपने गृह जिले में काम करने की सुविधा दी जाएगी। हमारी सरकार चाहती है कि मरीजों को बेहतर हेल्थ फैसिलिटी मिले।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिले में ही स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी बढ़ा दी जाए कि लोगों को इलाज के लिए पटना का रुख नहीं करना पड़े। पटना के अस्पतालों जैसी सुविधाएं जिला अस्पतालों में भी रहेगी, इसके लिए काम किया जा रहा है। बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक लाख 60 हजार कर्मचारियों की जरूरत है। जल्द ही खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल खोला जाएगा। आशा और ममता का मानदेय बढ़ाने पर ही विचार किया जा रहा है।
देश में अघोषित इमरजेंसी, गैर बीजेपी नेता निशाने पर
वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो गया है। गैर बीजेपी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी घबराए हुए हैं, यह दिख रहा है। विपक्षी नेताओं के खिलाफ जानबूझ कर कार्रवाई हो रही है। बीजेपी वाली केंद्र सरकार अब और रह गई तो लोकतंत्र-संविधान सब खत्म कर देगी।
राहुल की सजा पर बोले-जल्द विपक्ष एकजुट हो
तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई भी विपक्षी नेता बीजेपी को आईना दिखाता है तो उसके खिलाफ षड्यंत्र रचकर कार्रवाई की जा रही है। राहुल गांधी के साथ ऐसा क्यों हुआ? यह देश के लोगों को पता है। सभी विपक्षी दलों को बिना देर किए एकजुट हो जाना चाहिए। मजबूती से बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है। हालांकि इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी नहीं करूंगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में इससे पहले कभी नहीं हुआ, जो अभी हो रहा है। बीजेपी की केंद्र सरकार गांधी और अंबेडकर के विचारों को खत्म करना चाहती है।
नोटबंदी घोटाला था
तेजस्वी यादव ने नोटबंदी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी एक घोटाला था। अब बीजेपी दोबारा केंद्र में आती है तो नोट पर महात्मा गांधी के जगह इनका तस्वीर छपेगा। आज शहादत दिवस है। अगर देश में इस तरह की चीजें हो रही हैं तो डरने की जरूरत नहीं, बल्कि लड़ने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *