मिशन लाइफ के तहत जागरूक अभियान चलाया गया
खूंटी: पीएम मोदी के द्वारा संचालित पूरे मिशन लाइफ की शुरुआत एफ कम्पनी हूंट के द्वारा की गई। इस अभियान के तहत 26वी वाहिनी के कमान्डेंट एस.डी.शेरखाने के दिशा निर्देश पर एफ कम्पनी के प्रभारी इंस्पेक्टर नकुल चन्द्र मंडल के नेतृत्व में हूंट पंचायत के हेमबरम गांव में जाकर मिशन लाइफ के तहत जागरूक अभियान चलाया गया। मिशन लाइफ के तहत गांव वालों को पर्यावरण बचाव जल बचाव, प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने स्वच्छता का ध्यान रखना एवं साफ सफाई के बारे में गांव वालों को समझाया गया।

