दीक्षांत समारोह का विरोध करने वाली छात्रा को शो कॉज, राज्यपाल थे मुख्य अतिथि

रांची। कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का विरोध करने वाली छात्रा पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई की है। इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि थे। विश्वविद्यालय में हुए ऑनलाइन सिंडिकेट की बैठक में सर्वसम्मति से छात्रा सोनी सेनगुप्ता को शोकॉज जारी करने का निर्णय लिया है। छात्रा पर आरोप लगाया गया है कि उसने कुलाधिपति के सामने असभ्य आचरण किया।दरअसल 8 अप्रैल को आयोजित विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रा ने राज्यपाल से अपना मेडल लेने से इनकार कर दिया था। छात्रा ने मंच पर चढ़कर विवि प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाई। छात्रा विवि के मुख्य समारोह से अलग विभिन्न केंद्रों पर छात्र-छात्राओं का प्रमाण पत्र वितरित किए जाने का विरोध कर रही थी। छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था।
छात्रा ने अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। वह विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की छात्रा रही है। वह पहले से एआईडीएसओ नाम के छात्र संगठन से जुड़ी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *