राज्यस्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता के लिएमुस्कान एक बार फ़िर चयनित

हज़ारीबाग की बेटी मुस्कान सिन्हा का एक बार फिऱ से राज्यस्तरीय राष्ट्रीय युवा सन्सद 2023 प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है | मुस्कान ने लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की है | इस प्रतियोगिता में हर जिले से 2 प्रतिभागियों का चयन हुआ है जिसमे हज़ारीबाग से मुस्कान का भी नाम है | बता दें की पिछले वर्ष हीं नवंबर में मुस्कान संसद भवन में अपना लोहा मनवा कर आई हैं | वहाँ उन्हें हमारे देश के राष्ट्रीय नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चयनित किया गया था | और साथ हीं मुस्कान उसी महीने में राँची में आयोजित हुए विधान सभा युवा झारखण्ड संसद में प्रथम उपविजेता भी बन चुकी हैं |
इस बार हो रहे आयोजन में राज्य स्तर से 3 प्रतिभागियों को चुना जाएगा जिसमे प्रथम आने वाले प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर इस बार संसद भवन में भाषण देने का मौका मिलेगा | उनका चयन झारखण्ड राज्य से युवा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए भी हुआ था | उन्हें संसद में बोलने के लिए भी चयनित किया गया था | उन्होंने अपने भाषण के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जीवन शैली और देश के प्रति उनके कार्यों को अपने भाषण में बतलाया था | मुस्कान लगातार हजारीबाग के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई है |मुस्कान शुरू से हीं वाद विवाद प्रतियोगिता और भाषण में हमेशा से अव्वल रही हैं !
मुस्कान अपनी उपलब्धि का पूरा श्रेय माँ भगवती, अपनी माता पूनम सिन्हा और पिता संजय कुमार सिन्हा के आशीर्वाद को देती हैं |
मुस्कान विष्णुपुरी, हज़ारीबाग स्तिथ संजय कुमार सिन्हा की पुत्री हैं जो की पेशे से एक अधिवक्ता हैं |
बता दें कि मुस्कान श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से बी.एड कर रही है और आगे उनका सपना है कि वह अपनी इस कला के माध्यम से बच्चों की कौशल योग्यता को और बढ़ाएं | हमारी शुभकामनाएं मुस्कान के साथ है और हम आशा करते हैं की मुस्कान एक बार फ़िर से हमारे जिले के साथ साथ हमारे राज्य का नाम और भी आगे ले कर जाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *