लोहरदगा में डबल मर्डर, हत्या कर लाश को जलाने का किया प्रयास
लोहरदगा। लोहरदगा में लोहरदगा में डबल मर्डर की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है अपराधियों ने युवक और युवती की निर्मम हत्या कर दोनों की लाश को जलाने का भी प्रयास किया । मृतक महिला की पहचान कुरसे गांव निवासी सुशांति उरांव और युवक की पहचान उगरा कटहल टोली निवासी प्रताप महली के रूप में हुई है। अवैध प्रेम संबंध के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है घटनास्थल पर पुलिस को एक मोबाइल फोन और डायरी भी मिला है। पुलिस के अनुसार दोनों की हत्या कर अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने की भी कोशिश की ।
दोनो की लाश उगरा-मुरपा जंगल में मिली है। महिला सुशांति उरांव की शादी एक वर्ष पहले मुर्की गांव के लक्ष्मण उरांव के साथ हुई थी।

