आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद रोहिणी के ट्वीट ने मचाई खलबली, कहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री के भी सारे दाग धुल जाएंगे
पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जदयू से इस्तीफे के बाद बिहार की सियासत में तरह तरह की बातें चर्चा में आ रही हैं।शनिवार को आरसीपी सिंह ने जदयू से इस्ताफी दे दिया। । राज्यसभा की सीट गंवाने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से भी त्यागपत्र देना पड़ा था। उनके इस्तीफे के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर सनसनी फैला दी। कहा कि अब पूर्व केंद्रीय मंत्री के भी सारे दाग धुल जाएंगे। रोहिणी ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा। लालू यादव की बेटी ने आरसीपी सिंह के प्रकरण पर कई ट्वीट किए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर लगे आरोप और जदयू से इस्तीफे तक के प्रकरण पर राजद के नेताओं ने तो प्रतिक्रिया दी, लेकिन तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप समेत लालू परिवार से रियेक्शन नहीं आया। रोहिणी आचार्या की तरफ से ही आरसीपी सिंह को लेकर सीधी प्रतिक्रिया आई है।

