नौ अगस्त को मुहर्रम और आदिवासी दिवस को लेकर शहर में बड़े वाहनों की नो-इंट्री

रांची: राजधानी में नौ अगस्त को मुहर्रम और आदिवासी दिवस को लेकर शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। नौ अगस्त की सुबह छह बजे रात 12 बजे तक बड़े वाहनों की नो-इंट्री रहेगी। सभी रूट से आने वाले वाहनों का स्थान तय कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी निर्देश के तहत तय स्थान पर ही उक्त रूट से आने वाले वाहनों को आने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, नौअगस्त को शहर के अंदर मेन रोड सहित विभिन्न सड़कों में जरूरत के अनुसार वाहनों का आवागमन बंद किया जा सकता है.
यहां तक आ सकेंगे बड़े वाहन
कांके से रांची (भाया बोड़ेया) – बोड़ेया, चाईबासा, खूंटी से रांची – तुपुदाना, गुमला, सिमडेगा से रांची (भाया अरगोड़ा) – कटहलमोड़, पलामू, लोहरदगा से रांची – तिलता चौक, गुमला, सिमडेगा से रांची – आईटीआई बस पड़ाव, जमशेदपुर से रांची – दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम, जमशेदपुर से रांची (भाया सदाबहार चौक- सदाबहार चौक, नामकुम, कांके, पतरातु से रांची -लॉ यूनिवर्सिटी कांके रोड, बुटी मोड़ से रांची (भाया बरियातु) – बुटीमोड़, खेलगांव से कोकर – खेलगांव मोड़
इन मार्गों पर हो सकता है वाहनों का आवागमन वर्जित
बहुबाजार से कर्बला चौक मार्ग, रतन पी.पी. से कर्बला चौक मार्ग, काली मंदिर से कर्बला चौक मार्ग, मिशन चौक से कर्बला चौक मार्ग, रेडियम चौक से मेन रोड, सुजाता चौक से मेन रोड, बहु बाजार से मेन रोड, प्लाजा चौक से मेन रोड, मिशन चौक से मेन रोड, शहीद चौक से मेन रोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *