दिसंबर को धनबाद आयेंगे बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री
रांची: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री इस साल के खत्म होते- होते नवंबर और दिसंबर में झारखंड आ सकते हैं। नवंबर में बाबा रांची में HEC जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा मैदान) धुर्वा में हनुमंत कथा कहेंगे और लोगों की अर्जी सुनेंगे जबकि दिसंबर में बाब विधायक ढुल्लू महतो के निमंत्रण पर धनबाद आ सकते हैं। तीन दिसंबर और चार दिसंबर को बाबा का दो दिवसीय कार्यक्रम तय किया गया है। फेसबुक सहित कई मंचों पर इसे लेकर जानकारी साझा की जा रही है और लोगों को अभी से आमंत्रित किया जा रहा है।

