जदयू के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल भाजपा में शामिल

पटना,: जदयू के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल सोमवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रदेश कार्यालय में उन्हें समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता दिलायी। प्रफुल्ल पटेल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से आते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल के भाजपा में आने से नालंदा में पार्टी को मजबूती मिलेगी।

सदस्यता दिलाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि नालंदा की पावन धरती से आकर इन लोगों ने आज पार्टी को मजबूत किया है। भारतीय जनता पार्टी नालंदा की पावन धरती का सम्मान और बढ़ाएगी। 29 साल से लालू-नीतीश के शासन में बिहार और नालंदा में सब चौपट कर दिया गया है। पहले 15 बरस तक लालू ने बिहार को झेला, अब 18 साल से नीतीश कुमार बिहार को चौपट करने में लगे हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश मुक्त बिहार बनाना है। इसमें नालंदा का सबसे बड़ा रोल है। नालंदा को पूरी तरह से नीतीश मुक्त करना है और नालंदा के लोगों से भी मुक्त करना है।

राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने आरक्षण का फायदा अपने लिए फिर पत्नी को दिया फिर बेटा को दिया फिर बेटी को दिया। यही है लालू का आरक्षण का मॉडल। उन्होंने कहा कि भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 से 40 सीट मिलेगी। 2025 में भाजपा के बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *