पेट्रोल पंप में लगी आग, दो बाइक जलकर खाक, टला बड़ा हादसा
गोड्डा: गोड्डा शहर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। शहर के बीचोबीच भागलपुर रोड स्थित बद्री फ्यूल्स पेट्रोल पंप में गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दो ग्राहकों की बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया। पल भर में दोनों बाइक जल कर राख हो गई। पेट्रोलकर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विंसर का प्रयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इस अगलगी की घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया जा सका। अगलगी की इस घटना से लाखों के नुकसान का अनुमान है। इस पेट्रोल पंप के पास ही एक चाइल्ड हॉस्पिटल और एक मॉल भी है। अगर आग की लपटें पंप के सिलेंडर तक पहुंच जातीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

