10अप्रैल बृहस्पतिवार का राशिफल एवं पंचांग
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए शुभ और उन्नति कारक है। किसी भी परेशानी को अनदेखा न करें । ससुराल पक्ष के साथ कोई विवाद चल रहा है तो, सुलझ सकता है। यदि आप शादीशुदा हैं, तो आज थोड़ा सावधानी रखें। किसी पुराने अंतरंग मित्र से पुन: संबंध बन सकते हैं। अजीविका संबंधी कार्ययोजनाएं बनाते हुए उन्हें लागू करने के लिए गंभीरता बनाए रखें। व्यवसाय के प्रति और अधिक मनन और चिंतन करने की जरूरत है। जिनके पास नौकरी है जिसके लिए उन्हें रचनात्मक होने की आवश्यकता है। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। शरीर में पानी की मात्रा कम न होने दें।* 🪶 *उपाय :- गर्म मसाले, सूखे मेवे, शहद, गुड का प्रयोग खाने में करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
🐂 *वृषभ राशि : आज के दिन आपके लिए तुलसी की पूजा करना शुभ रहेगा। परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उसे घर में रहते हुए ही सेलिब्रेट करें। किसी अपने के प्रति शुभ भावनाओं का उदय होगा। पुराने फर्नीचर्स को बदलने की सोच सकते हैं। रोमांस के शौकिन लोग कही जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। आज घरेलू खरीदारी में सुविधा से ज्यादा खर्च न करें। किसी प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग में कोई आपकी मदद कर सकता है। व्यापार में बड़े काम में रिस्क लेने के लिए आप तैयार हो सकते हैं। आज के दिन कार्य की अधिकता रहेगा। अपने खाने की आदतों और व्यायाम प्रणाली पर कड़ी निगरानी रखें ।*
🪶 उपाय :- चाँदी का कड़ा धारण करना आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगा।
👩❤️👨 मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। अपने रूटीन काम के प्रति आज आपके मन में आलस रहेगा आराम के मूड में हो सकते हैं। जीवन साथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा। लव पाटर्नर आपको वो खुशियां प्रदान कर सकता है जिसकी आपको चाहत है। आज आपका भाग्यशाली रंग नीला है। धन लाभ के लिए आज किया गया कार्य सफल होगा। कोई आपको वह पैसा लौटाएगा जो आपने उने उधार दिया था। बिजनेस में दोस्तों से मदद मिल सकती है। ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोग सावधान रहें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। लेकिन अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखने के लिए दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
🪶 उपाय :- खोटा सिक्का नदी में बहाने से स्वास्थ्य बेहतर होगा।
🦀 कर्क राशि : आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। अपनी गलतियों को किसी और पर जाहिर न करें तो अच्छा रहेगा। झूठ बोल कर आप कई फंस सकते हैं, सावधान रहे। अपने जीवनसाथी के साथ पुरानी यादें ताज़ा करने से अच्छा महसूस करेंगे। आज फ़िज़ा में रोमांस है और यदि आप अविवाहित हैं, तो अपने नए नवेले प्यार के साथ सुखद समय बिताने की संभावना है। एक सौदे को अंतिम रूप देने वालों के लिए एक मोटा कमीशन इंतजार कर रहा है। कारोबारी वर्ग को मुनाफे के लिए ग्राहकों से विनम्र रहना होगा। आप जिस किसी काम में लगे हैं उसमें आगे बढने से पहले विशेषज्ञ की राय लें। पुत्र के करियर के मामले में खास बात हो सकती है।
🪶 उपाय :- अपने वजन के बराबर जौ गौशाला में दान करने से स्वास्थ्य अच्छा होगा।
🦁 सिंह राशि : आज आपको अपनी जिम्मेदारियों से घबराना नहीं है। यह समय है कि आप अपने उच्च सपनों का पीछा करना फिर से शुरू कर सकते हैं। आज आपको दूसरे की मदद करने से सुकून मिलेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज खुशनुमा रहेगा। लवमेट आज रिश्ते की नई शुरुआत कर सकते है। यदि आज आप अपने घर व व्यापार कहीं पर भी कोई निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। प्रॉपर्टी या कमीशन संबंधी बिजनेस में बेहतरीन डील होने की संभावना है। आज आप ऑफिस में अपने अधिकार का सही प्रयोग करे। अपने आध्यात्मिक पक्ष पर काम करने का प्रयास करें। आपका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है, लेकिन आपको शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है। आज खूब पानी पिएं।
🪶 उपाय :- लगातार 108 दिन किसी भी बुजुर्ग महिला के चरण स्पर्श करना पारिवारिक सुख के लिए लाभकारी है।
👰🏻♀ कन्या राशि : आज का दिन आपके लिए सिद्धि दिलाने वाला रहेगा। परिवार में बेहतर तालमेल बनाकर रखने से रिश्ते मजबूत होंगे। महिलाएं अपनी रूचि से संबंधित कार्यों को कर सकती है। किसी रिलेशनशिप में हैं या शादीशुदा हैं, आप पूरे दिन अच्छा महसूस करेंगे। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित स्थान पर रखें। इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। अपने व्यवसाय को योजनाएं किसी भी बाहरी इंसान के सामने जाहिर न करें। इस राशि के डॉक्टर्स के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। दमें की बीमारी से पीड़ित लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
🪶 *उपाय :- किसी साधु या अपं व्यक्ति को चारपाई का दान करने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। ⚖️ *तुला राशि : आज किसी काम में कोशिश करने से किस्मत का सहयोग मिलेगा। लोगों के साथ संबंधों को सुधारते समय आपको अपनी खुशियों के बारे में भी सोच-विचार करने की आवश्यकता है। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का पूरा ख्याल रखे। इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन बेहतर है। आपके द्वारा रखे गए रिलेशनशिप से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकारा जा सकता है। आज धन की बचत करने की दिशा में ठोस कदम उठा सकते हैं। व्यवसायिक क्षेत्र में नए कामों की शुरुआत के योग हैं। फाइनेंस, शेयर्स, बीमा आदि से संबंधित व्यक्तियों को अपने कार्य में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। नौकरी कर रहे जातकों को कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी।* 🪶 उपाय :- सेहत दुरुस्त रखनी हो तो सूर्य स्नान (नहाने के पानी में गेहूँ, साबुत मसूर, लाल सिंदूर डालकर) करें।
🦂 वृश्चिक राशि : आज आपको अपने मन पर पूरा नियंत्रण रखना पड़ सकता है। विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें, सावधान रहे। पढाई के क्षेत्र में आपके द्वारा की जा रही मेहनत सफल होने वाली है। जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल और आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा। प्रेम जीवन के लिए दिन बहुत बढ़िया है और रोमांस का अवसर मिलेगा। आज अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है। नया मकान खरीदने की रूपरेखा बनाई जा सकती है। यदि आप व्यापारी हैं, तो आपके व्यापार में आज कुछ नये बदलाव आएंगे, जिनका आप लाभ उठाएंगे। व्यापार में निवेश करने के लिए दिन उत्तम है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को जल्दी ही स्थान परिवर्तन के योग बन रहै हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अत्यधिक तनाव के कारणों से अपना बचाव करें।
🪶 उपाय :- गंगाजल या किसी तीर्थ स्थल के जल को टीन के डब्बे में डालकर घर में रखने से नौकरी व बिज़नेस में लाभ मिलेगा।
🏹 धनु राशि : आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। भावनात्मक तकलीफों का हल तुरंत ढूंढने की कोशिश करनी होगी। कुछ लोगों के मन में कोई शंका रहेगी लेकिन कह नही पाएंगे। पति-पत्नी में रोमांटिक संबंध रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश रहेंगे। आज अचानक लाभ और हानि की स्थिति बन सकती है, इसलिए जो भी कार्य करें, उसमें सावधानी बरतें। व्यापार कर रहे लोगों को चल रही समास्याओं का आज समाधान मिल सकता है। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नए कदम उठाएंगे। यदि कार्यक्षेत्र में अपने लिए अच्छी जगह बनाना चाहते हैं तो सीनियर का दिल जीतना होगा। सेहत को लेकर नसों के खिंचाव को लेकर अलर्ट रहें वहीं दूसरी ओर भारी सामान उठाने से बचना होगा।
🪶 उपाय :- केले के पेड की पूजा करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
🐊 मकर राशि : आज का दिन कुछ ख़ास करने के लिए बहुत ही अच्छा है। मित्र या किसी खास व्यक्ति से मुलाकात संभव है। अगर आप अपने रहन-सहन में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो दिन अनुकूल है। आपके प्रेम जीवन में आज के लिए मजबूत संकेत दिखाई दे रहे हैं, आत्मविश्वास अधिक होने के बाद अधिक ऊर्जावान दृष्टिकोण के लिए तैयार है। आज का दिन धन प्रदायक दिवस है। प्रॉप्रर्टी से जुड़ा कोई मामला आपके पक्ष में आ सकता है। व्यापारी बंधु अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं। नौकरी पेशा लोग ज्यादा मेलजोल ना बढ़ाकर अपने काम से ही मतलब रखे। आज आप बहुत ऊर्जावान महसूस करेंगें। गर्मी की तकलीफ थोड़ी मात्रा में हो सकती है।
🪶 उपाय :- धन की स्थिति अच्छी करने के लिए दूध में हल्दी डालकर पिएं।
⚱️ कुम्भ राशि : आज आप अपने भविष्य के बारे में सोच-विचार करेंगे। पुरानी गलतियों की माफी मांगने का यह सही समय है। अपनी अनुपस्थिति में किसी करीबी को अपने घर में ठहरने के लिए आग्रह कर सकते हैं। पति-पत्नी अपने बीच किसी भी प्रकार की गलतफहमी न उत्पन्न होने दें। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा है। आपका जीवन साथी बिजनेस करने की इच्छा जाहिर कर सकता है। नौकरी पेशा जातकों को आज किसी मित्र के सहयोग से लाभ मिलता दिख रहा है। करियर से संबंधित कुछ नए और रोचक ऑफर आपको मिल सकते हैं। गर्मी की वजह से आपका स्वास्थ्य आज थोड़ा प्रभावित हो सकता है, बाकी स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।
🪶 उपाय :- सोने के चम्मच का प्रयोग खाने में करने से नौकरी व बिज़नेस में तरक्की होती है।
🐬 मीन राशि : आज आप गजब के आत्मविश्वास से लबरेज नजर आएंगे। माता पिता के साथ व्यवहार ठीक करें और उनका सम्मान करें। ससुराल पक्ष से रिश्ते में यदि कोई कड़वाहट थी, तो वह भी आज दूर हो सकती है। आपका जीवनसाथी आज आपको किसी धार्मिक कार्य मे लेकर जा सकता है। आपकी लव लाइफ में बहुत जल्द बदलाव आने वाला है। आज के दिन आप व्यस्त रहेंगे और धन लाभ को लेकर गंभीर भी रहेंगे। व्यापार में गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। नौकरी में हर कार्य आराम से बिना परेशानी के पूर्ण होगा। अपने स्टाफ के साथ विनम्र स्वभाव के साथ पेश आएं।_
🤷🏻♀ आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ
🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞*
🌤️ दिनांक – 10 अप्रैल 2025
🌤️ दिन – गुरूवार
🌤️ विक्रम संवत – 2082
🌤️ शक संवत -1947
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – वसंत ॠतु
🌤️ मास – चैत्र
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – त्रयोदशी 11 अप्रैल रात्रि 01:00 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
🌤️ नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 12:24 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी
🌤️ योग – वृद्धि शाम 06:59 तक तत्पश्चात ध्रुव
🌤️ राहुकाल – दोपहर 02:14 से शाम 03:48 तक
🌤️ सूर्योदय – 05:55
🌤️ सूर्यास्त – 05:55
👉 दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे
🚩 व्रत पर्व विवरण- प्रदोष व्रत,अनंग त्रयोदशी
💥 विशेष- त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
👉🏻 12 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर इस समय दीपक जलाकर यह उपाय करे मनोकामनाए होगी पूर्ण⤵️
🌷 वास्तु शास्त्र 🌷
🙏🏻 यदि घर में देवी-देवताओं के चित्र लगे हों तो घर में कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से कई लाभ मिलते हैं। अगर घर में वास्तु के नियमानुसार सही दिशा में सही तरह से हनुमानजी की तस्वीर लगाई जाए तो कई लाभ हो सकते हैं।
1⃣ हनुमानजी बाल ब्रहमचारी है इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। बेडरूम में लगाई गई हनुमानजी की तस्वीर शुभ फल नहीं देती।
2⃣ भगवान हनुमानजी की तस्वीर घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था।
3⃣ घर मे पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा होता है। इससे घर के सभी दोष खत्म हो जाते हैं।
4⃣ उत्तर दिशा में हनुमानजी की तस्वीर लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली प्रत्येक नकारात्मक शक्ति को हनुमानजी रोक देते हैं। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।
5⃣ जिस रुप में हनुमानजी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो. ऐसी तस्वीर घर में लगाने से किसी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती।
6⃣ हनुमानजी की तस्वीर पर सिंदूर जरुर लगाना चाहिए। ऐसा न कर पाने पर सिंदूर का केवल तिलक भी किया जा सकता है। इससे सभी मनोकामनाएं जरुर पूरी होती हैं ।
🌷 हनुमान जन्मोत्सव 🌷
🙏🏻 धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा उनकी स्तुति की जाती है। गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीहनुमान अंक के अनुसार हनुमानजी के इन 12 नामों का जो रात में सोने से पहले व सुबह उठने पर अथवा यात्रा प्रारंभ करने से पहले पाठ करता है, उसके सभी भय दूर हो जाते हैं और उसे अपने जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वह अपने जीवन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त करता है। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-
🌷 स्तुति
हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।
रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।
उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।
🙏🏻 इन 12 नामो से होती है हनुमानजी की स्तुति, जानिए इनकी महिमा
🙏🏻 हनुमान
हनुमानजी का यह नाम इसलिए पड़ा क्योकि एक बार क्रोधित होकर देवराज इंद्र ने इनके ऊपर अपने वज्र का प्रहार किया था यह वज्र सीधे इनकी ठोड़ी (हनु) पर लगा। हनु पर वज्र का प्रहार होने के कारण ही इनका नाम हनुमान पड़ा ।
🙏🏻 लक्ष्मणप्राणदाता
जब रावण के पुत्र इंद्रजीत ने शक्ति का उपयोग कर लक्ष्मण को बेहोश कर दिया था, तब हनुमानजी संजीवनी बूटी लेकर आए थे। उसी बूटी के प्रभाव से लक्ष्मण को होश आया था।इस लिए हनुमानजी को लक्ष्मणप्राणदाता भी कहा जाता है ।
🙏🏻 दशग्रीवदर्पहा
दशग्रीव यानी रावण और दर्पहा यानी धमंड तोड़ने वाला । हनुमानजी ने लंका जाकर सीता माता का पता लगाया, रावण के पुत्र अक्षयकुमार का वध किया साथ ही लंका में आग भी लगा दी ।इस प्रकार हनुमानजी ने कई बार रावण का धमंड तोड़ा था । इसलिए इनका एक नाम ये भी प्रसिद्ध है ।
🙏🏻 रामेष्ट
हनुमान भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं । धर्म ग्रंथों में अनेक स्थानों पर वर्णन मिलता है कि श्रीराम ने हनुमान को अपना प्रिय माना है । भगवान श्रीराम को प्रिय होने के कारण ही इनका एक नाम रामेष्ट भी है ।
🙏🏻 फाल्गुनसुख
महाभारत के अनुसार, पांडु पुत्र अर्जुन का एक नाम फाल्गुन भी है । युद्ध के समय हनुमानजी अर्जुन के रथ की ध्वजा पर विराजित थे । इस प्रकार उन्होंने अर्जुन की सहायता की । सहायता करने के कारण ही उन्हें अर्जुन का मित्र कहा गया है । फाल्गुन सुख का अर्थ है अर्जुन का मित्र ।
🙏🏻 पिंगाक्ष
पिंगाक्ष का अर्थ है भूरी आंखों वाला ।अनेक धर्म ग्रंथों में हनुमानजी का वर्णन किया गया है । उसमें हनुमानजी को भूरी आंखों वाला बताया है । इसलिए इनका एक नाम पिंगाक्ष भी है ।
🙏🏻 अमितविक्रम
विक्रम का अर्थ है पराक्रमी और अमित का अर्थ है बहुत अधिक । हनुमानजी ने अपने पराक्रम के बल पर ऐसे बहुत से कार्य किए, जिन्हें करना देवताओं के लिए भी कठिन था । इसलिए इन्हें अमितविक्रम भी कहा जाता हैं ।
🙏🏻 उदधिक्रमण
उदधिक्रमण का अर्थ है समुद्र का अतिक्रमण करने वाले यानी लांधने वाला । सीता माता की खोज करते समय हनुमानजी ने समुद्र को लांधा था। इसलिए इनका एक नाम ये भी है ।
🙏🏻 अंजनीसुत
माता अंजनी के पुत्र होने के कारण ही हनुमानजी का एक नाम अंजनीसुत भी प्रसिद्ध है ।
🙏🏻 वायुपुत्र
हनुमानजी का एक नाम वायुपुत्र भी है । पवनदेव के पुत्र होने के कारण ही इन्हें वायुपुत्र भी कहा जाता है ।
🙏🏻 महाबल
हनुमानजी के बल की कोई सीमा नहीं हैं । इसलिए इनका एक नाम महाबल भी है ।
🙏🏻 सीताशोकविनाशन
माता सीता के शोक का निवारण करने के कारण हनुमानजी का ये नाम पड़ा ।
🌞 *~ पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺💐🌸🍁🙏🏻

