अनूठी शादी : एक युवक ने दो दुल्हनों संग लिए फेरे,बांटे गए विवाह निमंत्रण के कार्ड, पूरी की गई सारे रस्म

टोंक : राजस्थान के टोंक जिले में एक युवक की दो लड़कियों से शादी का अनूठा मामला सामने आया है। हरिओम मीणा नामक पढ़े-लिखे युवक का बांटे गए विवाह निमंत्रण पत्र
कांता उर्दू से बीएड, बहन सुमन है 8वीं पास दो बहनों के साथ कुछ इस तरह से हुआ कि सब जगह चर्चा का विषय बन गया है।इस विवाह के बाकायदा निमंत्रण पत्र छपे और बंटे भी. साथ ही हरिओम का पूरा परिवार, दोस्त और समाज के लोग इस अनूठे विवाह में शामिल भी हुए।
दरअसल, उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़ियां गांव कर रहने वाले हरिओम ने बताया कि परिवार के लोग उसके विवाह के लिए किसी युवती को खोज रहे थे। इसी दौरान निवाई उपखंड के सीदड़ा गांव निवासी बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से रिश्ते की बात चल पड़ी। जब युवक का परिवार सीदड़ा पहुंचा, तो कांता ने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि वह अपनी छोटी और मानसिक रूप से कमजोर बहन सुमन से बेहद स्नेह रखती है। वह उसी युवक से शादी करेगी, जो उन दोनों बहनों से एक साथ विवाह रचाएगा।
हरिओम के मुताबिक, एक बार तो वह और उसके परिवारवाले यह शर्त सुनकर हैरान रह गए। जब कांता ने कहा कि छोटी बहन सुमन की देखभाल ज़िंदगी भर करना चाहती है, तो उन्हें दोनों बहनों के अटूट स्नेह का अहसास हो गया। फिर लड़के के परिवार ने इस विवाह के लिए हामी भर दी।
बीती 5 मई को हुए इस अनूठे विवाह समारोह को हरिओम के परिवार ने पूरे धूमधाम से आयोजित किया। शादी के बाकायदा कार्ड भी छपवाकर बंटवाए गए। वधू के रूप में दोनों बहनों ने विवाह मंडप में हरिओम के साथ अग्नि को साक्षी मान एक साथ सात फेरे लिए। हरिओम की पत्नी बनीं दोनों दुल्हनों का ससुराल में पूरी परंपराओं के साथ गृह प्रवेश करवाया गया और बाकी रस्में भी विधि पूर्वक पूरी की गईं।
हरिओम ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। जबकि उसकी पत्नी कांता उर्दू से बीएड है। कांता की छोटी बहन सुमन मानसिक रूप से कमजोर होने चलते किसी तरह सिर्फ 8वीं तक ही पढ़ पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *