अबुआ दिशुम अबुआ राज” नहीं “अबुआ दिशुम दिकू राज”स्थापित करना चाहते हैं हेमंत सोरेन : रमाकांत महतो

राँची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो हेमंत सोरेन एवं उनकी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन झारखंड में “अबुआ दिशुम अबुआ राज”नहीं बल्कि “अबुआ दिशुम दिकू राज” स्थापित करना चाहते हैं।यही कारण है कि राज्य में बनी लोकप्रिय नियोजन एवं स्थानीय नीति को निरस्त कर बगैर नीति बनाए बाहरियों को नौकरियां बेच रहें हैं।साथ ही सरकारी पैसा जो जनता की गाढ़ी कमाई है, अपने चेहरे चमकाने के लिए विज्ञापन में पानी की तरह बहा रहे हैं।और सरकार ढिंढोरा पिट रही है कि हम झारखंडी युवाओं को नौकरियां बांट रहे हैं जो सत्य से परे है।
प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा कि विगत 5 वर्षों से अबतक के कार्यकाल के बीच जेएसएससी एवं सरकारी संस्थाओं के द्वारा जितने भी नियुक्तियां हुई हैं। उनमें से 75 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी झारखंड राज्य के बाहर के हैं।श्री महतो ने कहा कि हेमंत सरकार के द्वारा जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं सभी में जमकर धांधली हुई।पेपर लीक हुए।कई मामले विवादों में घिरे।जेएसएससी चेयरमैन ने इस्तीफा दिया।मामला हाईकोर्ट पहुंचा।परन्तु सरकार कोर्ट की अवहेलना करने से भी पीछे नहीं रही।और नौकरियां बाहरियों को बेचते रही।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति हो या लेब टेक्नीशियन की या नगर विकास, आवास विभाग या फिर अन्य विभाग की हों।सरकार संरक्षित धांधलियां हुई।यहाँ तक कि जेपीएससी परीक्षा केंद्र भी अछूता नहीं रहा।खुलकर परीक्षा केंद्र में धांधली हुई।
श्री रमाकांत महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनौती देते हुए कहा कि हेमंत में यदि हिम्मत हो तो अबतक सरकार ने हजारों की संख्या में नियुक्तियां की है उसे श्वेत -पत्र जारी कर बताना चाहिए कि कितने बाहरी और कितने झारखंडी हैं।
प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिकूओं के बीच घिरे हैं और भगवान बिरसा मुंडा,सिद्धू-कान्हू,नीलांबर-पीताम्बर वीर शहीदों के सपनों को नीलाम कर रहें हैं।बिनोद बाबू ,निर्मल महतो,दिशुम गुरु शिबू सोरेन के विचारों को चकनाचूर कर रहें हैं।श्री महतो ने कहा कि झारखंड के ईमानदार आदिवासी, मूलवासी अधिकारियों को सेंटिंग कर बोली लगाकर मालदार पदों पर भ्रष्ट अधिकारियों की पोस्टिंग कर लूटने की खुली छूट दी गयी है।हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल से बाहर निकली ईडी के मन करने के बावजूद पोस्टिंग की गई।ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन चुका है।घूसखोरी चरम सीमा पर है।राज्य में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है।
श्री महतो ने कहा कि मईयाओं के खाते में हर महीने के 11 तारीख को राशि भेजने में सरकार विफल हो चुकी है।हांफ रही है सरकार।कभी भी वेंटिलेटर पर होगी ये निकम्मी सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *