प्रतियोगी परीक्षा में सफल 45 अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
खूंटी: कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को जिला प्रशासन खूंटी के तत्वावधान में डीएमएफटी योजना से संचालित निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम में सफल 45 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। इन अभ्यर्थियों ने चौकीदार प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सरकारी नौकरी हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है।
कार्यक्रम में खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि, खूंटी, तोरपा एवं तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों संग संयुक्त रूप से सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह सफलता सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। जिला प्रशासन का उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें।
उपायुक्त ने कहा कि निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक प्रभावी पहल है। आने वाले समय में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस संस्थान से जोड़ा जाएगा।
इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, कोचिंग संस्थान के प्रशिक्षकगण, सफल अभ्यर्थियों के परिजन एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।