रंगदारी टैक्स को लेकर पत्रकार पुत्र को किया जख्मी, पिता पुत्र दोनों को जान से मारने की धमकी

बेगूसराय। दैनिक समाचार के पत्रकार संजय सिंह के पुत्र अमित कुमार जो पीएससी में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं! उन पर शुक्रवार को गढपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशवारा में जानलेवा हमला किया गया। जिसमें पत्रकार पुत्र बुरी तरह से घायल हुए। इस संबंध में प्राथमिक दर्ज किया गया है। नावकोठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने घायल अमित को सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया है।पुलिस के अनुसार अमित जब एक श्रद्धा कर्म में भोज खाने जा रहा था! तभी 4 अपराधियों ने उसे घेर कर रंगदारी के रूप में 50 हजार की मांग किया। जब उसने देने से इन्कार किया!तो सर में पिस्टल सटाकर कहा कि तुम बाप बेटा खूब कमाते हो! कुछ माल इधर भी छोड़ो। इतना कहकर लात घूँसों से मारना शुरू कर दिया व रड़ से मारकर माथा फोड दिया।वहीं अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस को खबर किया, तो बाप बेटा दोनों को गोली मार देंगे। अंकित के जेब में पडे 1900/ रूपये जबरन निकल ली। प्रिंस ने गले में से सोने की चेन छीन लिया।साथ में श्रवण कुमार भी था। जहां उक्त घटना को लेकर पूरे इलाके के पत्रकारों ने विरोध जताया है।वहीं
बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार व प्रदेश महासचिव, राजकिशोर सिंह ने इस वारदात को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला बताते हुए तीव्र निन्दा की।वहीं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *