जिला प्रशासन क्षेत्र में शिक्षा के विकास हेतु दृढ़संकल्पित: उपायुक्त
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि जिले में शिक्षा के विकास हेतु जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। शिक्षा के क्षेत्र में समग्र विकास के लिए सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों के समान मानक प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन,सरकारी स्कूलों के बच्चे-बच्चियों एवं अभिभावकों को भी प्लानिंग करनी होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चे-बच्चियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में प्लानिंग के साथ बच्चों को एक्सपोजर विजिट कराया जाना चाहिए। उपायुक्त टीसीआई डीएवी पब्लिक स्कूल,जम्हार,कर्रा में आयोजित वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों के दौरान डीएवी समूह द्वारा शिक्षा के विकास की दिशा में निश्चित रूप से बड़ा योगदान किया गया है। उन्होंने स्कूली परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगिता की परीक्षा में सफल प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे पद पर जाने के बाद अपने क्षेत्र में शिक्षा का विकास की दिशा में सार्थक प्रयास करने की अपील की।
इससे पूर्व उपायुक्त सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर विद्यालय की छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति की गयी। कक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कर्रा बीडीओ, सीओ, विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं अभिभावक शामिल थे।