युवा राजद ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका
रांची: डॉ भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के दिए गए बयान का विरोध जारी है। इसी कड़ी में युवा राष्ट्रीय जनता दल ने रांची के शहीद अल्बर्ट एक्का चौक पर अमित शाह का पुतला दहन कर जोरदार विरोध किया। सभी ने अमित शाह के बयान का भर्त्सना करते हुए देश से माफी मांगने और इस्तीफा देने का मांग किया और कहा कि इन लोगों के दिल में छुपे हुए गोलवलकर और सावरकर बाहर आ गया।अमित शाह के बयान से भाजपा का असली चाल चरित्र चेहरा उजागर हो गया।भाजपा ने हमेशा से देश के विभुतियों का अपमान करने का काम किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बारे में यह बोलकर अपमान किया था कि गांधी जी को कोई नहीं जानता था एक फिल्म आई जिससे लोग गांधी जी जानने लगे।संघ और भाजपा ने कभी भी संविधान को नहीं माना है इन लोग का हमेशा से मंशा रही है कि संविधान, लोकतंत्र को खत्म कर मनुस्मृति लागू किया जाएं।ये लोग ना संविधान को सम्मान करते हैं ना राष्ट्रध्वज तिरंगा का इसलिए 52 वर्षों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने हेडक्वार्टर में तिरंगा नहीं लहराया था।आग सभी ने कहा कि अमित शाह का देश से माफी मांगने तक विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा।
आज के कार्यक्रम का अध्यक्षता रांची के जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव उपस्थित रहें।
साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वालों में मुख्यतः अनीता यादव,जफीर खान,सुधीर गोप, इरफान अंसारी,धर्मेंद्र महतो, गुलजार अंसारी, क्षितिज मिश्रा, गायत्री देवी, रवि जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह, अभिराज राय, गुलशन खातून, उर्मिला सोरेंग,सलीम जावेद, लालबाबू रजक,राजेश यादव, फरहान खान, सुमित यादव, नीलांबर यादव,अर्जुन यादव,मनोज अग्रवाल,मनोज पाण्डेय, कमलेश यादव, दीपक यादव, अब्दुल गफ्फार अंसारी, शैलेन्द्र शर्मा,संतोष,रवि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहें।